• May 29, 2023

‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 किलो वजन इस डाइट प्लान को किया था फॉलो

‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 किलो वजन इस डाइट प्लान को किया था फॉलो
Share

Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. रणदीप इस फिल्म में एक्टिंग तो कर ही रहे हैं साथ ही इस फिल्म का डायरेक्शन भी रणदीप ने ही किया है. हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने खुलासा किया कि इस फिल्म में वीर सावरकर जैसा दिखने के लिए कैसे रणदीप हुड्डा ने अपना 26 किलो वजन कम किया.

कैसे आया सावरकर पर फिल्म बनाने का आइडिया
ईटाइम्स से हुई बातचीत में आनंद पंडित में बताया वो काफी समय से वीर सावरकर को मानते हैं. उनके अनुसार वीर सावरकर राजनीति का शिकार हो गए थे और उन्हें उनका हक नहीं मिला. एक दिन संदीप सिंह रणदीप हुड्डा के साथ उनके ऑफिस आए और उन्हें इस पर फिल्म बनाने का आइडिया दिया. साथ ही ये भी बात हो गई कि उन्हें सही लगे तो वो बतौर प्रोड्यूसर फिल्म में शामिल हो सकते हैं. फिर क्या था, बातचीत हुई और फिल्म बनाने का फैसला भी.

रणदीप हुड्डा ने 4 महीने खजूर और दूध पर बिताए
जब आनंद पंडित से पूछा गया कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के लिए 18 किलो वजन कम किया है. तब आनंद बोले, ’18 नहीं उसने इस रोल के लिए 26 किलो घटाया है. जब वो मेरे ऑफिस आया था तब उसका वजन 86 किलो था. वो उसी दिन से इस किरदार में ढलने लगा था और आज तक वैसा ही है. वो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता था. उसने 4 महीने तक सिर्फ एक खजूर और एक गिलास दूध ही पीया. जब तक शूटिंग खत्म नहीं हो गई. इतना ही नहीं, उसने बाल भी अपने उसी जगह से हटाए जहां पर वीर सावरकर के नहीं थे.’

सावरकर के पोते से मिले रणदीप हुड्डा
आंनद पंडित ने आगे बताया, ‘रणदीप हुड्डा ने कोई प्रोस्थेटिक यूज नहीं किया. हमने महाबलेश्वर के पास के गांव में शूटिंग की. मेरे पास आने से पहले रणदीप ने वीर सावरकर के पोते से इस मूवी के लिए इजाजत ली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि परमिशन की जरूरत थी. क्योंकि सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है. कल को अगर हम गांधी जी पर फिल्म बनाएं तो हमें परमिशन की जरूरत नहीं होगी.’

यह भी पढ़ें: एक्स हसबैंड संजय कपूर के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुईं Karisma Kapoor, वीडियो वायरल



Source


Share

Related post

फ्लॉप हुई ‘जाट’! 14 दिन में भी बजट नहीं वसूल पाई सनी देओल की फिल्म

फ्लॉप हुई ‘जाट’! 14 दिन में भी बजट…

Share Jaat Box Office Collection Day 14: गदर 2 के बाद सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘जाट’ से…
उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद…

Share Urvashi Rautela Controversies: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान को लेकर जमकर…
जाट ने बनाए ये 8 रिकॉर्ड, 5 दिन में कर ली इतनी कमाई, रणदीप हुड्डा की फिल्मों का नहीं लाइफटाइम क

जाट ने बनाए ये 8 रिकॉर्ड, 5 दिन…

Share Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट इन दिनों खबरों…