- May 17, 2024
Forbes 30 Under 30: फोर्ब्स की लिस्ट में इन युवा भारतीय बिजनेसमैन ने बनाई जगह
Forbes List: फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 एशिया (Forbes 30 Under 30 Asia) का 9वां एडीशन जारी कर दिया है. इसमें एशिया के उन 300 युवाओं को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है. लिस्ट में एशिया पैसिफिक क्षेत्र के आर्ट, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, फाइनेंस, मार्केटिंग एवं एडवरटाइजिंग, रिटेल एवं ईकॉमर्स, एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग एवं एनर्जी, हेल्थकेयर एवं साइंस, सोशल इम्पैक्ट और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी से जुड़े युवा शामिल किए गए हैं. फोर्ब्स की इस लिस्ट (Forbes List) में भारत के भी कई युवा कारोबारी शामिल हुए हैं. इसके अलावा बड़ी कंपनियों में प्रमुख पदों पर काम कर रहे भारतीय युवाओं को भी फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में जगह दी है. इसमें शामिल किए गए सभी युवाओं की उम्र 30 वर्ष से कम है. आइए इन पर एक नजर डाल लेते हैं.
फाइनेंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े युवाओं का दबदबा
फोर्ब्स की लिस्ट में ट्रांसेक इंडिया (TransakIndia) के 29 साल के फाउंडर येशु अग्रवाल (Yeshu Agarwal) को शामिल किया गया है. फिनटेक कंपनी ट्रांसेक इंडिया क्रिप्टोकरेंसी को वीजा डेबिट कार्ड में ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. क्रेडिट वाइज कैपिटल (Credit Wise Capital) के 29 वर्षीय आलेश अवलानी (Aalesh Avlani) की कंपनी छोटे शहरों में मोटरसाइकिल लोन प्रदान कराती है. कपल (Coupl) के फाउंडर श्रीनिवास सरकार (Srinivas Sarkar) और कुशाग्र मांगलिक (Kushagra Manglik) की कंपनी जोड़ों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कराती है.
बड़ी कंपनियों के काम कर रहे युवा भी हुए शामिल
30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में ब्लैकस्टोन में काम कर रहे अनिकेत दामले (Aniket Damle) को भी जगह मिली है. इसके अलावा आल्टर ग्लोबल के यशवर्द्धन कनोई, फेलो के फाउंडर मनीष मर्यादा, ऑनफाइनेंस के अनुज श्रीवास्तव और प्रियेश श्रीवास्तव, साल्ट की को फाउंडर उदिता पाल भी इस लिस्ट में शामिल हुई हैं. फोर्ब्स ने युवा कारोबारी सीतालक्ष्मी नारायणन, सागर सेठ, पूजा शिराली, जय कुमार सिंह, आशीष वनीगोटा और आर्यमान वीर को भी इस लिस्ट में जगह दी है.
ये भी पढ़ें
TRAI: परेशान करने वाली कॉल पर होगी सख्ती, नियम कड़े करने की तैयारी में ट्राई