• August 4, 2023

वनडे वर्ल्ड में यह 4 टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी

वनडे वर्ल्ड में यह 4 टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी
Share

Mens Cricket World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का 13वां संस्करण होगा. पहली बार भारत अकेले पूरे वनडे वर्ल्ड के मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें देश के 10 शहरों में मुकाबले खेले जायेंगे. इस मेगा इवेंट को शुरू होने में अब सिर्फ 2 महीने से कम का समय बचा है, ऐसे में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लगातार टूर्नामेंट को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी में अब एक नाम दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा का भी शामिल हो गया है, जिन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अपनी 4 टीमों के नाम का एलान किया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके ग्लेन मैक्ग्रा ने जो 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए चुनी उसमें मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ग्लेन मैक्ग्रा के नाम सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

ग्लेन मैक्ग्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में कहा कि आपको इसपर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि मैं अपनी 4 सेमीफाइनल टीमों में ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल कर रहा हूं. भारत अपने घरेलू हालात में खेल रहा है तो उसके नॉकआउट दौर में पहुंचने की सबसे ज्यादा उम्मीद है. इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान ने भी पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर खेल दिया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह 4 टीमें मेरी सेमीफाइनलिस्ट होंगी.

वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में हो सकता बदलाव

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले की तारीख में बदलाव किया जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें…

एलेक्स हेल्स से ऐसी कौन सी गलती हुई थी जिसकी वजह से उनका अच्छा खास करियर बर्बाद हुआ?



Source


Share

Related post

IND vs ENG: Navjot Singh Sidhu predicts India’s XI for crucial Manchester Test; calls Mohammed Siraj ‘unsung hero’ | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: Navjot Singh Sidhu predicts India’s…

Share Indian cricket team head coach Gautam Gambhir and captain Shubman Gill ahead of the fourth Test. (Getty…
IND vs ENG: Rishabh Pant on verge of history as big record beckons ahead of Manchester Test | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: Rishabh Pant on verge of…

Share Despite lingering concerns over his fitness, Rishabh Pant has signaled his intent to play in the crucial…
IND vs ENG: Not Jasprit Bumrah, Team India assistant coach calls this speedster ‘a lion’ | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: Not Jasprit Bumrah, Team India…

Share London: India’s bowler Mohammed Siraj celebrates with teammates after taking the wicket of England’s batter Ben Duckett…