- September 22, 2024
अश्विन की अहमियत विराट से…, ये क्या कह गए पूर्व बांग्लादेशी कप्तान; कर डाला बहुत बड़ा दावा
Ravichandran Ashwin IND vs BAN Test: बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 280 रनों से हार मिली. अब बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने रविचंद्रन अश्विन की खूब तारीफ की है. अश्विन को पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने और दूसरी पारी में 6 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था. अब तमीम इकबाल का कहना है कि अश्विन ने भारत की टेस्ट क्रिकेट में सफलता में उतना ही योगदान दिया है जितना रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दिया है.
याद दिला दें कि रविचंद्रन अश्विन ने ऐसे समय में 113 रन की शतकीय पारी खेली, जब रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए थे. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. तमीम इकबाल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “अश्विन किसी विश्व स्तरीय बल्लेबाज की तरह बैटिंग कर रहे थे. मैं एक दूसरे देश से आता हूं, जहां ज्यादातर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही चर्चा होती है. मेरी नजर में रविचंद्रन अश्विन का भी टीम इंडिया में वही योगदान है जो रोहित और विराट का रहा है.”
तमीम ने आगे कहा कि जब भी रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छा करते हैं तो वो चर्चाओं में घिर जाते हैं. क्या कभी उन्हें गेंदबाजी में 5-6 विकेट लेते देखा है, लेकिन उनका टीम इंडिया की सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा है. अश्विन की भारतीय टीम में रोहित और विराट जितनी अहमियत है.
बांग्लादेश फिर इतिहास रचने से चूका
बता दें कि बांग्लादेश कभी भी भारतीय टीम के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सका है. चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया था, लेकिन उसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन की पारी खेली और रवींद्र जडेजा (86 रन) के साथ 199 रन की पार्टनरशिप करके भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई थी.
यह भी पढ़ें: