• February 20, 2025

अपनी ही टीम पर बरसा पाकिस्तानी दिग्गज, चैंपियंस ट्रॉफी की हार पर कहा – जाकर जिम्बाब्वे

अपनी ही टीम पर बरसा पाकिस्तानी दिग्गज, चैंपियंस ट्रॉफी की हार पर कहा – जाकर जिम्बाब्वे
Share

Kamran Akmal on Pakistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार गया था. पाक टीम पहले गेंदबाजी में फेल हुई, उसके बाद बैटिंग में 100 से भी अधिक डॉट गेंद खेलना उसे बहुत भारी पड़ा. इस हार से मेजबान पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है. एक तरफ पाक फैंस अपनी टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं, अब पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने भी निराशा व्यक्त करके कहा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में होने का हकदार ही नहीं है.

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करो

एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल पर लाइव चर्चा के समय कामरान अकमल ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन के प्रति निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “अभी आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज खेली जा रही है. पाकिस्तान को उनके खिलाफ खेलना चाहिए. पाकिस्तान अगर उनके खिलाफ जीत जाता है तो ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का हकदार होगा.”

आपको याद दिला दें कि बीते बुधवार न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी बहुत खराब रही. शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाजों के होते हुए भी कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 320 रन बना डाले थे. आलम यह था कि न्यूजीलैंड ने उस मैच के आखिरी 10 ओवरों में 10 से भी ज्यादा के रन रेट से रन बनाए थे. जवाब में पाक टीम केवल 260 रन ही बना पाया था.

पाकिस्तान पर लटकी है तलवार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक ग्रुप में चार टीमों को जगह दी गई है. प्रत्येक टीम को तीन मैच खेलने हैं, लेकिन पाकिस्तान पहले ही एक मैच हार चुका है. ऐसे में उसकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है. अब पाकिस्तान को 23 फरवरी को भारत और फिर 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है. पाक टीम को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो अगले दोनों मुकाबलों को जीतना होगा.

यह भी पढ़ें:

SA vs AFG: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट



Source


Share

Related post

Pakistan Vs West Indies Live Cricket Score 2nd T20I: Follow Scorecard And Match Action From Florida

Pakistan Vs West Indies Live Cricket Score 2nd…

Share Pakistan Vs West Indies Live Score, 2nd T20I (Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket…
Harry Brook named England’s new white-ball captain | Cricket News – The Times of India

Harry Brook named England’s new white-ball captain |…

Share England have ushered in a new era in white-ball cricket, naming 26-year-old Harry Brook as their new…
रिजवान-बाबर के बिना पाकिस्तान का बुरा हाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के ये रहे कारण

रिजवान-बाबर के बिना पाकिस्तान का बुरा हाल, न्यूजीलैंड…

Share How Pakistan Lost Against New Zealand In 1st T20: पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे दिन बदस्तूर जारी हैं.…