• March 5, 2024

Twitter के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल ने एलन मस्क पर ठोका करोड़ों का केस

Twitter के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल ने एलन मस्क पर ठोका करोड़ों का केस
Share

Twitter Ex CEO Parag Agarwal Files Case against Elon Musk: एक्स (ट्विटर), टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के ताज तो गंवा ही दिया है. अब उनके लिए एक और बुरी खबर आई है. ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने चार पूर्व अधिकारियों के साथ मिलकर एलन मस्क पर 128 मिलियन डॉलर से अधिक का केस दर्ज किया है. पराग के साथ जिन लोगों ने मस्क पर केस दर्ज कराया है उसमें ट्विटर के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल, पूर्व लीगल चीफ ऑफिसर विजया गड्डे, और  पूर्व जनरल काउंसिल सीन एडगेट का नाम शामिल है.

क्या हैं आरोप?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार दायर किए गए इस मुकदमे में यह आरोप लगाया गया है कि मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के तुरंत बाद ही हजारों कर्मचारियों को बिना सही और उचित कारण के नौकरी से निकाल दिया था, जिससे कंपनी को कर्मचारियों को सही मुआवजा न देना पड़े. इसके साथ ही इन अधिकारियों ने यह भी कहा है कि मस्क अपने बिल को नहीं भरते हैं. उन्हें लगता है कि नियम उन पर लागू नहीं होते हैं. जो लोग भी उनके विचारों से सहमत नहीं होते हैं वह अपने पैसों की ताकत से उन्हें किनारा कर देते हैं.

इस केस में ट्विटर की एक्सचेंज फाइलिंग को कोट करते हुए कहा गया है कि पराग अग्रवाल को हर महीने 1 मिलियन डॉलर की सैलरी मिलनी थी. इसके साथ ही उन्हें कंपनी के ऑफर लेटर में 12.5 मिलियन डॉलर के कंपनी स्टॉक देने का भी वादा किया गया था. वहीं समय सीमा से पहले ट्विटर के पूर्व सीईओ को पद से हटाने की स्थिति में 60 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने की बात भी कही गई है. वहीं इस मुकदमे में नेड सेगल को 46 मिलियन डॉलर और विजया गड्ढे को 21 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने बात कही गई है.

2022 में ट्विटर का हुआ अधिग्रहण

अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर का भुगतान करके ट्विटर को खरीद लिया था. इसके बाद उन्होंने कंपनी के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके साथ ही कई और सीनियर अधिकारियों की मस्क ने नौकरी से निकाला था. इतना ही नहीं कंपनी के 50 फीसदी एंप्लाइज को भी कुछ महीने के भीतर ही नौकरी से निकाल दिया गया था.

नंबर दो पर फिसले मस्क

एलन मस्क ने दुनिया के सबसे रईस होने के ताज को गंवा दिया है. उन्हें पीछे छोड़ अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर है. वहीं एलन मस्क की कुल संपत्ति 198 बिलियन डॉलर पर आ गई है.

ये भी पढ़ें-

IPO: इस केमिकल कंपनी समेत दो कंपनियों के आज खुल रहे आईपीओ, निवेश से पहले जानें डिटेल्स



Source


Share

Related post

जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर बंद, लेकिन स्मॉल और मिडकैप में दिखी गिरावट

जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर…

Share<p style="text-align: justify;">जुलाई महीने की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कुछ खास जोशभरी नहीं रही. मंगलवार को भारतीय…
Donald Trump’s Dig At Elon Musk Over Subsidies Sends Tesla Stock Into A Tailspin

Donald Trump’s Dig At Elon Musk Over Subsidies…

Share Last Updated:July 01, 2025, 19:47 IST Trump-Musk Feud: Tesla shares dropped sharply after Donald Trump criticized Elon…
इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR की प्रॉपर्टी को लेकर रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR…

Share अगर आप भी घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो 2025 आपके लिए अच्छा समय हो…