• January 16, 2025

‘कांग्रेस का नया दफ्तर खुलते ही हिंडनबर्ग की दुकान बंद’, BJP का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

‘कांग्रेस का नया दफ्तर खुलते ही हिंडनबर्ग की दुकान बंद’, BJP का राहुल गांधी पर बड़ा हमला
Share

Ravi Shankar Prasad On Rahul Gandhi: दिल्ली में आयोजित बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि जिस दिन कांग्रेस ने अपना नया कार्यालय खोला, उसी दिन हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी कंपनी को बंद कर दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए पूछा, “क्या राहुल गांधी इस जिम्मेदारी को अपने ऊपर ले रहे हैं?”

रविशंकर प्रसाद ने हिंडनबर्ग का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे लेकर अक्सर सरकार पर निशाना साधती रही है. उन्होंने इसे महज एक संयोग बताया कि कांग्रेस का नया कार्यालय शुरू होने के दिन हिंडनबर्ग ने अपनी दुकान बंद कर दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह केवल आरोप लगाने और राजनीति करने में व्यस्त रहते हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बयानों और उनके नेतृत्व को कमजोर बताते हुए कहा कि कांग्रेस अब गंभीर राजनीतिक मुद्दों से भटक चुकी है.

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर हमला
राहुल गांधी पर हमला करते हुए बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी अर्बन नक्सल के चंगुल में फंसे हुए हैं उनकी सोच माओवादियों वाली है. आप भारत के नेता प्रतिपक्ष है. क्या कांग्रेस के अच्छे लोगों ने उन्हें समझना बंद कर दिया है क्या, उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी अर्नब नक्सल के चंगुल में है ,माओवादी सोच के प्रभाव में हैं. राहुल गांधी कुछ जिम्मेदार बनिए

हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद करने का एलान
बता दें कि अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलिंग ग्रुप हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी कंपनी बंद करने की घोषणा की है. इस फैसले की पुष्टि कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने की. यह खबर ऐसे समय आई है जब अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन का चार साल का कार्यकाल समाप्त होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हिंडनबर्ग कंपनी के बंद होने का ये मतलब नहीं है कि  हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों पर अदाणी ग्रुप को क्लीनचिट मिल गई. उन्होंने कहा कि वे अभी भी जेपीसी की मांग पर अड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें- ’90 घंटे काम’, जब जुबान पर आई बात तो खिलखिलाकर हंस दिए खरगे, कांग्रेस मुख्यालय में ठहाका, सोनिया-राहुल भी…



Source


Share

Related post

When two warring groups of the Congress metin Thirupparankundram for talks 80 years ago

When two warring groups of the Congress metin…

Share K. Kamaraj | Photo Credit: THE HINDU ARCHIVES Thirupparankundram has been in news these days for the…
‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने जाकर FIR…’, राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा ह

‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने…

Share कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी की दिल्ली में…
तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने लेफ्ट को पछाड़ा, जीता नगर निगम चुनाव, PM मोदी ने दी बधाई

तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने लेफ्ट को पछाड़ा, जीता…

Share केरल की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. यहां स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में…