• January 16, 2025

‘कांग्रेस का नया दफ्तर खुलते ही हिंडनबर्ग की दुकान बंद’, BJP का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

‘कांग्रेस का नया दफ्तर खुलते ही हिंडनबर्ग की दुकान बंद’, BJP का राहुल गांधी पर बड़ा हमला
Share

Ravi Shankar Prasad On Rahul Gandhi: दिल्ली में आयोजित बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि जिस दिन कांग्रेस ने अपना नया कार्यालय खोला, उसी दिन हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी कंपनी को बंद कर दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए पूछा, “क्या राहुल गांधी इस जिम्मेदारी को अपने ऊपर ले रहे हैं?”

रविशंकर प्रसाद ने हिंडनबर्ग का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे लेकर अक्सर सरकार पर निशाना साधती रही है. उन्होंने इसे महज एक संयोग बताया कि कांग्रेस का नया कार्यालय शुरू होने के दिन हिंडनबर्ग ने अपनी दुकान बंद कर दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह केवल आरोप लगाने और राजनीति करने में व्यस्त रहते हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बयानों और उनके नेतृत्व को कमजोर बताते हुए कहा कि कांग्रेस अब गंभीर राजनीतिक मुद्दों से भटक चुकी है.

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर हमला
राहुल गांधी पर हमला करते हुए बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी अर्बन नक्सल के चंगुल में फंसे हुए हैं उनकी सोच माओवादियों वाली है. आप भारत के नेता प्रतिपक्ष है. क्या कांग्रेस के अच्छे लोगों ने उन्हें समझना बंद कर दिया है क्या, उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी अर्नब नक्सल के चंगुल में है ,माओवादी सोच के प्रभाव में हैं. राहुल गांधी कुछ जिम्मेदार बनिए

हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद करने का एलान
बता दें कि अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलिंग ग्रुप हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी कंपनी बंद करने की घोषणा की है. इस फैसले की पुष्टि कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने की. यह खबर ऐसे समय आई है जब अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन का चार साल का कार्यकाल समाप्त होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हिंडनबर्ग कंपनी के बंद होने का ये मतलब नहीं है कि  हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों पर अदाणी ग्रुप को क्लीनचिट मिल गई. उन्होंने कहा कि वे अभी भी जेपीसी की मांग पर अड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें- ’90 घंटे काम’, जब जुबान पर आई बात तो खिलखिलाकर हंस दिए खरगे, कांग्रेस मुख्यालय में ठहाका, सोनिया-राहुल भी…



Source


Share

Related post

TMC का बांग्ला भाषी लोगों पर कार्रवाई को लेकर PM मोदी पर हमला, जानें क्या कहा

TMC का बांग्ला भाषी लोगों पर कार्रवाई को…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने…
‘वो महाराष्ट्र-हरियाणा की तरह बंगाल में भी सत्ता लेना चाहते हैं’, I-PAC दफ्तर में ED रेड के बाद

‘वो महाराष्ट्र-हरियाणा की तरह बंगाल में भी सत्ता…

Share बंगाल में चुनावी सुगबुगाहट अब जाहिर होने लगी है. गुरुवार को कथित कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन…
‘Insensitive Remark’: BJP, AAP Spar Over ‘Insult’ To Guru Tegh Bahadur In Delhi Assembly

‘Insensitive Remark’: BJP, AAP Spar Over ‘Insult’ To…

Share Last Updated:January 07, 2026, 09:08 IST Delhi minister Manjinder Singh Sirsa said that even unintentional disrespect during…