• February 25, 2025

रूसी दूतावास में ब्लास्ट मामले में फ्रांस ने 2 को किया गिरफ्तार, फेंके थे 3 IED बम

रूसी दूतावास में ब्लास्ट मामले में फ्रांस ने 2 को किया गिरफ्तार, फेंके थे 3 IED बम
Share

IED Blast in Russian Consulate : अभियोजनों ने मंगलवार (25 फरवरी) को कहा कि फ्रांस के दक्षिणी शहर मार्सिले में रूसी दूतावास पर IED बम फेंकने के आरोप में फ्रांसीसी अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह हमला रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध के सोमवार (24 फरवरी) को तीन साल पूरे होने पर किया गया. हालांकि, इस हमले किसी को घायल होने की सूचना नहीं है.

फ्रांसीसी पुलिस ने कहा कि रूसी दूतावास के बगीचे में 3 प्लास्टिक सोडा की बोतल फेंकी गई थी, जिसमें दो में ब्लास्ट हुआ. वहीं, घटनास्थल के पास से एक चोरी की कार भी बरामद की गई है. हमले के बाद पुलिस ने शहर की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है.

रूसी दूतावास में ब्लास्ट को मॉस्को ने कहा आतंकी हमला

रूसी समाचार एजेंसी TAAS ने रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोव के हवाले से कहा कि मार्सिले में रूसी दूतावास में हुआ ब्लास्ट एक आतंकवादी हमले की निशानी है. उन्होंने फ्रांस से रूसी दूतावास पर हुए हमले की त्वरित जांच करने की भी मांग की. इसके अलावा उन्होंने कहा रूसी विदेशी मिशनों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाने की भी मांग की. जबकि पेरिस ने डिप्लोमेटिक कंपाउंड की सुरक्षा में लापरवाही की निंदा की है.

मार्सिले के अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है वह वयस्क है, लेकिन उन्होंने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.

एक क्षेत्रीय अखबार ला प्रोवेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को सोमवार (24 फरवरी) की शाम को एक प्रो-यूक्रेन प्रोटेस्ट में देखा गया था. वहीं, एएफपी ने बताया कि रूसी दूतावास में हुए इस ब्लास्ट को पड़ोस में किसी ने नहीं सुना.

24 फरवरी, 2022 को शुरू हुआ था रूस-यूक्रेन युद्ध

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी, 2022 को प्रो-वेस्टर्न देश यूक्रेन पर हमला किया था, जो दूसरे युद्ध के बाद यूरोप में हुआ सबसे बड़ा युद्ध था.

यह भी पढ़ेंः डीप फेक का शिकार हुए ट्रंप, अमेरिकी ऑफिस में लगातार चलता रहा राष्ट्रपति और एलन मस्क का अतरंगी वीडियो



Source


Share

Related post

भारत के दोस्तों संग क्यों करीबी पढ़ा रहा पाकिस्तान, क्या है इसके पीछे इस्लामाबाद का प्लान

भारत के दोस्तों संग क्यों करीबी पढ़ा रहा…

Share पाकिस्तान की विदेश नीति में हाल के समय में एक नया रुख देखने को मिल रहा है.…
भारत पर टैरिफ से गुस्से में अमेरिकी राजनेता , ट्रंप को दे डाली चेतावनी- ‘ऐसे कोई…’

भारत पर टैरिफ से गुस्से में अमेरिकी राजनेता…

Share<p style="text-align: justify;">अमेरिकी ने तमाम देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया है, इस लिस्ट में भारत का भी नाम…
‘Russia-India Relations Deeply Rooted’: Putin Expresses Gratitude To PM Modi For Ukraine Peace Efforts

‘Russia-India Relations Deeply Rooted’: Putin Expresses Gratitude To…

Share Last Updated:December 05, 2025, 12:43 IST Putin is on his first visit to India in four years…