• March 14, 2023

इतनी गंदी कैसे हो गई फ्रांस की राजधानी? पेरिस में सड़कों पर 5600 टन कचरा जमा

इतनी गंदी कैसे हो गई फ्रांस की राजधानी? पेरिस में सड़कों पर 5600 टन कचरा जमा
Share

France Pension Strikes: दुनिया के सबसे साफ-सुथरे और आधुनिक देशों से एक फ्रांस (France) की राजधानी में इन दिनों गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. यहां एक हफ्ते में सड़कों पर करीब 5,600 टन कचरा जमा हो गया है. देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि ये वही पेरिस (Paris) है, जिसका नाम सबसे चमक-दमक वाले शहरों में लिया जाता है.

‘फ्रांस 24’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस समेत कई फ्रांसिसी शहरों में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है और ऐसा इसलिए है क्‍योंकि फ्रांस में सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. ये हड़ताल फ्रांस में नई पेंशन योजना के तहत रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के विरोध में चल रही है.

पेरिस की सड़कों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर
दरअसल, फ्रांसिसी सरकार नई पेंशन योजना के तहत रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा रही है, जिसके खिलाफ यहां के लोग पिछले 2 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध करने वालों में हजारों सफाई कर्मी भी शामिल हैं. एक सफाईकर्मी ने कहा कि कचरा उठाने वालों की रिटायरमेंट एज 57 साल है. वहीं, सीवर साफ करने वालों की रिटायरमेंट एज 52 साल है. अब सरकार जो नई पेंशन योजना लाई है, यदि वो लागू हो गई, तो कर्मचारियों को दो साल और काम करना होगा. इसका असर उनकी बाकी की जिंदगी पर पड़ेगा. 

कर्मियों ने कई शहरों में काम पर जाना बंद कर दिया
सामान्‍यत: सफाईकर्मी दिन के 4 से 5 घंटे सीवर के अंदर रहते हैं. उन्‍हें सफाई के दौरान निकलने वाली कई गैसों से खतरा होता है, जिससे उनके बीमार होने या जान चले जाने के चांस ज्‍यादा होते हैं. ऐसी ही वजहें गिनाकर फ्रांस में सफाईकर्मियों ने कई शहरों में काम पर जाना बंद कर दिया है.

16 मार्च को बिल का रिव्‍यू करेगी कमेटी 
फ्रांसिसी मीडिया के मुताबिक, उनके देश में रिटायरमेंट की एज को 62 से बढ़ा कर 64 करने वाला एक बिल 11 मार्च को सीनेट (फ्रांस की संसद का अपर हाउस) में पास हो चुका है और अब 16 मार्च को एक जॉइंट कमेटी उसका रिव्यू करेगी. उसके बाद दोनों सदनों में उस पर फाइनल वोटिंग होगी. इसी के आधार पर तय होगा की नई पेंशन योजना को लागू करना है या नहीं.

यह भी पढ़ें: France में पेंशन नीति पर छिड़ा भारी बवाल, सड़कों पर उतरी Paris की जनता




Source


Share

Related post

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते?  इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों…

Share Donald Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बहुत आसानी से…
Paul Pogba Appears On IShowSpeed’s Livestream, Wishes Virat Kohli On His Birthday | Cricket News

Paul Pogba Appears On IShowSpeed’s Livestream, Wishes Virat…

Share Indian cricket stalwart Virat Kohli turned 36 on Tuesday, and received an outpouring of wishes…
जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार मौत के घाट, तोड़ी 25 हड्डियां

जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार…

Share UK British-Pakistani Girl Murder: ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सारा शरीफ़ (10) की मौत से जुड़े मामले में उसके पिता…