• September 19, 2023

हिट है क्राइम पर बेस्ड ये वेब सीरीज, स्क्रीन से नहीं हट पाएगी नजर

हिट है क्राइम पर बेस्ड ये वेब सीरीज, स्क्रीन से नहीं हट पाएगी नजर
Share

Crime Thriller Web Series: आजकल ओटीटी पर तमाम तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं. हर वीक कई तरह की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती रहती हैं. वहीं अगर आप क्राइम मूवीज देखना पसंद करते हैं, तो ओटीटी पर कई ऐसी फिल्में है जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

तो घर बैठे-बैठे अगर आप भी इस वीकेंड का मजा उठाना चाहते हैं, तो क्राइम की ये फिल्में आज ही देख डालिए…

फर्जी
इस वेब सीरीज के साथ शाहिद कपूर ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था. फर्जी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में शाहिद के अलावा साउथ के स्टार विजय सेतुपति भी हैं. फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. 

सेक्रेड गेम्स
इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. साल 2018 में आई नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ‘सेक्रेड गेम्स’ को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी खूब सराहा था. इस सीरीज के डायलॉग्स सुपरहिट साबित हुए थे. वहीं नवाज़ुद्दीन के अलावा इस सीरीज में सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे कलाकारों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से जान डाल दी थी. पहले पार्ट के साथ साथ सेक्रेड गेम्स का दूसरा पार्ट भी सुपरहिट साबित रहा. 

द फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी स्टारर इस वेब सीरीज का दोनों सीजन हिट रहा. मनोज बाजपेयी के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

दिल्ली क्राइम 
इसके दोनों सीजन को खूब पसंद किया गया. वहीं दूसरे सीजन में शेफाली शाह की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

रंगबाज 
इस वेब सीरीज को आप जी5 पर देख सकते हैं. इस वेब सीरीज में विनीत कुमार सिंह अहम रोल में नजर आएंगे. 

पाताल लोक
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी पाताल लोक को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: दो साल में ही टूट गई थी Jennifer Winget की शादी, आठ साल बाद भी सिंगल रहकर ऐसी लाइफ जीती हैं एक्ट्रेस



Source


Share

Related post

Watch: Mrunal Thakur’s Easy-Breezy Ethnic Look Is Summer Fashion Done Right – News18

Watch: Mrunal Thakur’s Easy-Breezy Ethnic Look Is Summer…

Share Last Updated:March 11, 2025, 18:29 IST Mrunal Thakur was spotted enjoying a summer day with a friend.…
डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत…

Share Sonakshi Sinha On Interfaith Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल…