• May 9, 2023

कश्मीर यूनिवर्सिटी में होगी यूथ-20 कंसल्टेशन मीटिंग, वाइस चांसलर ने बताया ऐतिहासिक मौका

कश्मीर यूनिवर्सिटी में होगी यूथ-20 कंसल्टेशन मीटिंग, वाइस चांसलर ने बताया ऐतिहासिक मौका
Share

Youth 20 Consultation Meeting: जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 समिट से पहले कश्मीर विश्वविद्यालय में यूथ 20 कंसल्टेशन मीटिंग होने जा रही है. 11 मई को होने वाली इस मीटिंग की थीम जलवायु परिवर्तन होगी. इसको लेकर कुलपति निलोफर खान ने कहा है कि कश्मीर विश्वविद्यालय में जलवायु परिवर्तन पर आगामी यूथ 20 परामर्श बैठक एक ऐतिहासिक अवसर है और इसका वैश्विक महत्व है.

प्रोफेसर निलोफर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह युवाओं के पास जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने का शानदार मौका है. उन्होंने कहा, “भारत के जी20 की अध्यक्षता के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन करना कश्मीर विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. विश्वविद्यालय इसे राष्ट्रीय और वैश्विक महत्व की घटना के रूप में मानता है और इसे लागू कर दिया है.”

बड़े स्तर पर होगा आयोजन

उन्होंने कहा कि सभी फैकल्टी मेंबर्स, ऑफिसर्स, रिसर्च स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स इस इवेंट को सफल बनाने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. कुलपति ने कहा कि इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति, 17 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, 4 अंतरराष्ट्रीय वक्ता, 12 राष्ट्रीय वक्ता और 26 राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे. ”  साथ ही दुनिया भर के विश्वविद्यालयों से प्रतिभागियों को आमंत्रित भी किया गया है.

वीसी ने कहा, जलवायु परिवर्तन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चार पैनल चर्चाएं तकनीकी विचार-विमर्श के दौरान आयोजित की जाएंगी. विषय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, वीसी ने कहा, “हमने इस विषय को जानबूझकर देश के लिए और विशेष रूप से हमारे युवाओं के लिए महत्व को देखते हुए चुना है. क्योंकि जलवायु पर बातचीत और संवाद में युवाओं की भागीदारी जरूरी है.”

इस विषय को चुनने का महत्वपूर्ण कारण ये भी है कि हम हिमालयी क्षेत्र में रहते हैं, जो भूस्खलन, बाढ़ और हिमस्खलन जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त है. जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश भी भूकंपीय क्षेत्र-V में आता है और इसलिए भूकंप की चपेट में है.

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश से लोग परेशान, तीन जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद



Source


Share

Related post

Thailand floods: Death toll rises to 145; receding waters reveal large-scale devastation, millions affected – The Times of India

Thailand floods: Death toll rises to 145; receding…

Share Cars and houses are submerged in floodwaters in the Songkhla province of southern Thailand (Picture credit: AP)…
PM Modi Holds Bilateral Meeting With South African President Cyril Ramaphosa At G-20 Summit

PM Modi Holds Bilateral Meeting With South African…

Share Last Updated:November 23, 2025, 13:04 IST Addressing the opening session of the G20 Leaders’ Meeting on Saturday,…
पहले UN में शहबाज शरीफ ने उगला जहर, फिर भारत के साथ बातचीत के लिए गिड़गिड़ाने लगे PAK पीएम

पहले UN में शहबाज शरीफ ने उगला जहर,…

Share पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र को संबोधित…