• June 28, 2025

गौतम अडानी ने लाइफगार्ड्स को कहा स्पेशल थैंक्यू, जानिए जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान क्या हुआ

गौतम अडानी ने लाइफगार्ड्स को कहा स्पेशल थैंक्यू, जानिए जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान क्या हुआ
Share

पुरी की पवित्र भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में इस बार एक खास दृश्य देखने को मिला जब देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी अपने पूरे परिवार के साथ इस भव्य आयोजन में शामिल हुए. उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण अडानी भी मौजूद रहे. अडानी परिवार ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथयात्रा में पूजा-अर्चना और ‘प्रसाद सेवा’ में भाग लेकर खुद को सेवा में समर्पित किया. इसके अलावा, इस यात्रा के दौरान उन्होंने लाइफगार्ड्स से भी एक खास मुलाकात की.

लाइफगार्ड्स से मिले गौतम अडानी

रथयात्रा के दौरान गौतम अडानी ने पुरी के समंदर किनारे तैनात लाइफगार्ड्स से भी मुलाकात की, जो हर साल हजारों श्रद्धालुओं की जान बचाते हैं. उन्होंने इन ‘गुमनाम नायकों’ की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे लोग असली सेवा के प्रतीक हैं.

गौतम अडानी ने कहा, ‘आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इतने प्रवासी लोग आ रहे हैं, उनको इस समुंदर का अंदाज कम होता है, तो आप लोग उनको जीवन प्रदान कर रहे हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद आपका.’

पुरी बीच लाइफगार्ड महासंघ के अध्यक्ष मणि शिवा राव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘हम बेहद गर्वित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि गौतम अडानी जैसे बड़े व्यक्ति हमसे मिलने आए. यह पहली बार है जब किसी उद्योगपति ने हमसे सीधे बातचीत की है.’

समुद्र के किनारे जारी है मौन सेवा

पुरी के समुद्र तट पर हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं, जिनमें से कई अनजाने में समुद्र की लहरों का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में लाइफगार्ड्स बिना किसी प्रचार के दिन-रात सेवा में लगे रहते हैं. अडानी ग्रुप ने न सिर्फ उन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया है, बल्कि बीच साफ-सफाई के लिए वॉलंटियर्स और प्लास्टिक कचरा हटाने का अभियान भी शुरू किया है.

प्रशासन और सहयोगियों को गौतम अडानी का धन्यवाद

इस अवसर पर गौतम अडानी ने कहा, ‘पुरी रथयात्रा में जो व्यवस्था देखी, उससे साफ है कि ओडिशा सरकार, प्रशासन, सफाई कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों ने बहुत बेहतरीन काम किया है. मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं.’

‘प्रसाद सेवा’ और श्रद्धालुओं के लिए विशेष सहयोग

गौतम अडानी ने बताया कि उन्होंने महाकुंभ में पहली बार ‘सेवा से साधना’ की शुरुआत की थी और अब जगन्नाथ पुरी की इस भव्य यात्रा में इसे और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. अडानी ग्रुप ने 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाली रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और सेवा कर्मियों के लिए व्यापक सेवा अभियान शुरू किया है, जिसमें प्रसाद वितरण, सुरक्षा किट, टी-शर्ट, साफ-सफाई अभियान और फ्लोरोसेंट जैकेट्स जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बिजली के दाम अब बाजार में तय होंगे! NSE जुलाई से शुरू करेगा ‘इलेक्ट्रिसिटी फ्यूचर्स’, जानिए कैसे होगा फायदा




Source


Share

Related post

‘Adani group to invest Rs 96,000 crore in airports business over 5 years’ – Times of India

‘Adani group to invest Rs 96,000 crore in…

Share AHMEDABAD: Operating seven airports in India, including Mumbai CSMIA with Navi Mumbai set to join the list…
गौतम अडानी बोले, जून 2025 में होगा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

गौतम अडानी बोले, जून 2025 में होगा नवी…

Share Adani Group News: मुंबई के लोगों को जून 2025 में दूसरे एयरपोर्ट का सौगात मिलने वाला है. नवी…
At Son’s Wedding, Gautam Adani Sets Example By Donating Rs 10,000 Crore For Social Causes

At Son’s Wedding, Gautam Adani Sets Example By…

Share New Delhi: On his visit last month to the Maha Kumbh Mela, Adani Group Chairman Gautam Adani…