• March 17, 2025

गौतम अडानी बोले, जून 2025 में होगा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

गौतम अडानी बोले, जून 2025 में होगा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन
Share

Adani Group News: मुंबई के लोगों को जून 2025 में दूसरे एयरपोर्ट का सौगात मिलने वाला है. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन जून में किया जाएगा. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने ये एलान किया है. उन्होंने कहा,  नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन जून में किया जाएगा और यह कनेक्टिविटी और ग्रोथ को फिर से परिभाषित करेगा. 

देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनएमआईएएल) साइट का दौरा किया और इसके साथ प्रोजेक्ट से जुड़ी टीमों से मुलाकात की. साथ ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक शॉर्ट वीडियो फिल्म साझा करते हुए कहा कि आगामी एयरपोर्ट भारत के लिए एक सच्‍चा तोहफा है. गौतम अडानी ने पोस्ट में लिखा कि आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की साइट का दौरा किया और यहां एक नया वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट आकार ले रहा है.

अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन ने कहा, “नया एयरपोर्ट जून में उद्घाटन के लिए तैयार है और कनेक्टिविटी और ग्रोथ को फिर से परिभाषित करेगा। यह भारत के लिए एक सच्चा तोहफा है.” उन्होंने कहा, “इस विजन को वास्तविकता बनाने के लिए अडानी  एयरपोर्ट्स टीम और भागीदारों को बधाई.” पिछले वर्ष दिसंबर में एनएमआईएएल पर इंडिगो एयरलाइंस के ए 320 विमान की लैंडिंग के साथ पहली वाणिज्यिक सत्यापन उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की गई, जिससे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के जल्द चालू होने का मार्ग खुल गया. 

रनवे 08/26 पर हुए इस उड़ान परीक्षण की निगरानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), सीमा शुल्क, इमिग्रेशन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), महाराष्ट्र नगर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडको), भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के साथ-साथ अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) और अन्य प्रमुख हितधारकों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई थी.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईएएल) को नवी मुंबई में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के विकास, निर्माण, परिचालन और रखरखाव के लिए बनाया गया है. एनएमआईएएल अडानी  एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड का हिस्सा है और इसकी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी सिडको के पास है. सिडको, महाराष्ट्र सरकार का उपक्रम है.

ये भी पढ़ें 

नहीं थम रहा FPI के बिकवाली का सिलसिला, 2025 में 1.42 लाख करोड़ रुपये के बेच दिए शेयर्स




Source


Share

Related post

Ambuja Cement Acquires 37.8% Promoters’ Stake In Orient Cement

Ambuja Cement Acquires 37.8% Promoters’ Stake In Orient…

Share New Delhi: Adani Group-owned Ambuja Cements has completed the acquisition of 37.8 per cent promoters’ stake of…
At Son’s Wedding, Gautam Adani Sets Example By Donating Rs 10,000 Crore For Social Causes

At Son’s Wedding, Gautam Adani Sets Example By…

Share New Delhi: On his visit last month to the Maha Kumbh Mela, Adani Group Chairman Gautam Adani…
बेटे की शादी पर गर्वित पिता गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ किया डोनेट

बेटे की शादी पर गर्वित पिता गौतम अडानी…

Share Jeet Adani and Diva Shah Wedding: जीत अडानी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन…