• November 29, 2024

शरद कपूर पर एक्ट्रेस ने लगाया अश्लील हरकत और रेप की कोशिश का आरोप

शरद कपूर पर एक्ट्रेस ने लगाया अश्लील हरकत और रेप की कोशिश का आरोप
Share

Sharad Kapoor: दस्तक, तमन्ना, इसकी टोपी उसके सर, त्रिशक्ति जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर शरद कपूर पर सुरुचि शर्मा नाम की एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने उनके साथ अश्लील हरकत की. सुरुचि ने ये भी आरोप लगाया है कि एक्टर ने उनके साथ रेप की भी कोशिश की है.

सुरुचि शर्मा का दावा है कि शरद ने फेसबुक के जरिए उन्हें‌ संपर्क किया. ऐसे में सुरुचि ने पुष्टि करने के लिए वीडियो कॉल पर शरद से बात की और शरद कपूर के रूप में उनकी पहचान की.


युवती ने किया ये दावा

युवती के मुताबिक, शरद ने उन्हें कहा कि वे उनके साथ शूटिंग के सिलसिले में कुछ बात करना चाहते हैं और ऐसे में उन्होंने उसे फोन पर‌ लोकेशन भेजकर अपने खार स्थित ऑफिस में बुलाया, जो ऑफिस नहीं, बल्कि उनका घर था.

सुरुचि का कहना है कि जब वो शरद के खार स्थित इमारत के तीसरी मंजिल वाले घर पर पहुंचीं तो शरद किचन से बेडरूम की तरफ गए और बाद में आवाज देकर उन्हें भी बेडरूम में बुलाया. जब वो बेडरूम के दरवाजे पर गई तो उन्होंने देखा कि शरद बिना कपड़ों के वहां बैठे हुए हैं और ऐसे में सुरूचि ने उन्हें कपड़े पहनकर बात करने के लिए कहा.

युवती का दावा-एक्टर ने की अश्लीलता

युवती ने आगे बताया कि- इसी बीच ऐसी हालत में शरद ने सुरूचि को ‘हग मी, किस मी’ कहा और अचानक से शरद ने सुरूचि को बाहों में भरने की कोशिश की और पीछे से गलत तरीके से पकड़ा. ऐसे में युवती ने शरद को धक्का दिया और वहां से भाग निकलीं. सुरुचि खुद को एक एक्टर और एक प्रोड्यूसर भी बताती हैं जिन्होंने शरद कपूर की इस हरकत के लिए पुलिस में FIR दर्ज कराई है.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

सुरुचि की तरफ से इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. शरद कपूर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की लज्जाभंग के लिए बल प्रयोग करना), धारा 75 (महिला की इच्छा के खिलाफ उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से परेशान करना), और धारा 79 (महिला की गरिमा भंग करने के लिए बोले गए शब्द, इशारे या कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि शरद कपूर शाहरुख खान के साथ फिल्म जोश में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो गोविंदा के साथ क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी तमाम फिल्मों और 90 के दशक के पॉपुलर सीरियल स्वाभिमान में भी दिख चुके हैं.

और पढ़ें: ‘ऐतराज 2′ से प्रियंका-अक्षय-करीना आउट, सीक्वल में नई जेनरेशन के एक्टर्स लगाएंगे तड़का




Source


Share

Related post

कपूर फैमिली में कौन बड़ा फैशन आइकन, सोनम या जाह्नवी? देखें तस्वीरें

कपूर फैमिली में कौन बड़ा फैशन आइकन, सोनम…

Share सोनम और जाह्नवी कपूर, कपूर खानदान की दो ग्लैमरस पीढ़ियों का रिप्रेजेंट करती हैं, जिन्होंने फैशन की…
गर्लफ्रेंड संग दिवाली पार्टी में पहुंचे ऋतिक रोशन, शरारा सूट में हसीन लगीं सबा आजाद

गर्लफ्रेंड संग दिवाली पार्टी में पहुंचे ऋतिक रोशन,…

Share फिल्म मेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में कई दिग्गज सितारों से महफिल सजी. ऋतिक रोशन भी…
‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’ फेम सयानी गुप्ता की 10 ग्लैमरस तस्वीरें, लुक्स से बटोरती हैं सुर्खियां

‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’ फेम सयानी गुप्ता की…

Share सयानी गुप्ता एक जानी-मानी इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग और बोल्ड पर्सनालिटी के लिए पॉपुलर…