• August 10, 2023

ब्रिटेन में दोस्तों के साथ खेलते समय समुद्र में बह गई लड़की, शख्स ने ऐसे बचाई जान

ब्रिटेन में दोस्तों के साथ खेलते समय समुद्र में बह गई लड़की, शख्स ने ऐसे बचाई जान
Share

Girl Swept Out to Sea in UK: यूनाइटेड किंगडम के डेवोन में तट के पास एक लड़की दोस्तों के साथ खेलते समय समुद्र में बह गई. वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने बड़ी ही बहादुरी के साथ लड़की को बचा लिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो की शुरूआत में 4 बच्चों का एक ग्रुप तट के स्लिपवे पर खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. तभी अचानक एक जोरदार लहर लड़की से टकराई जिससे लड़की अपना संतुलन खो बैठी और रेलिंग के बीच फंस गई और समुद्र में बहकर चली गई. 

नॉर्थ डेवोन काउंसिल ने जारी की चेतावनी

नॉर्थ डेवोन काउंसिल ने तत्काल चेतावनी के साथ ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर किया. इसमें लोगों से तेज समुद्री लहरों के पास न जाने और सावधानी बरतने की अपील की गई थी. परिषद ने लिखा, “समुद्र की स्थिति बदलती रहती है और अस्थिर हो सकती है, इसलिए तट पर सावधान रहें.” 

एक व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए बचाई लड़की की जान

यह घटना इल्फ्राकोम्बे हार्बर में हुई. हांलाकि लड़की को बचा लिया गया है, लेकिन अगर आस-पास मैजूद लोगों ने मदद ने की होती तो स्थिति  गंभीर हो सकती थी. नॉर्थ डेवोन काउंसिल ने बताया कि घटना में शामिल लोगों को केवल मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज इलफ्राकोम्बे आरएनएलआई की तरफ से किया गया.

घटना को लेकर नॉर्थ डेवोन काउंसिल का बयान

काउंसिल ने बताया कि अस्थिर परिस्थितियों में स्लिपवे के आसपास खेलना बेहद खतरनाक हो सकता है. उन्होंने सभी लोगों से बंदरगाह पर सुरक्षित रूप से काम करने का आग्रह किया है. हार्बरमास्टर जॉर्जिना कार्लो-पैट ने कहा, “यह घटना बंदरगाह में कब्रों पर पत्थरबाज़ी और अन्य उच्च जोखिम वाली गतिविधियों के खतरों की एक गंभीर याद दिलाती है. 

घटना के वक्त समुद्र की स्थिति बहुत अस्थिर थी और घटना से पहले सभी लोग स्लिपवे पर गिर गए थे, लेकिन फिर भी वे सब बढ़ती लहरों में भागते रहे. हांलाकि आरएनएलआई उस समय बाहरी बंदरगाह पर मौजूद थे जिसके कारण तेजी से सबको बचाते हुए सही समय पर इलाज दे दिया गया. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने ठुकराया UAE का ऑफर! कराची बंदरगाह वाले प्रपोजल को घटिया करार दिया



Source


Share

Related post

ट्रंप ने भारतीयों के लिए खड़ी कर दी एक और मुसीबत! वीजा को लेकर बदलने वाले हैं नियम

ट्रंप ने भारतीयों के लिए खड़ी कर दी…

Share US Change Visa Policy: अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर रिक स्कॉट और जॉन कैनेडी ने एक प्रस्ताव पेश किया…
अमेरिका से प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी महिला, जानें फिर क्या हुआ आगे

अमेरिका से प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान पहुंची…

Share US Woman travelled to PAK for Love : लोग अक्सर प्यार में हदें पार कर देते हैं,…
दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम, जानें ऐसा क्या हुआ कि लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार?

दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम,…

Share Dubai Hotel Rate For Upcoming India-Pakistan Clash: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ ही हफ्ते दूर हैं. सभी…