• September 23, 2024

एक के बाद एक आए 3 बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर, जानें कब होंगी रिलीज

एक के बाद एक आए 3 बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर, जानें कब होंगी रिलीज
Share

Hollywood Movies Trailer: बॉलीवुड में इस साल कई बड़ी और शानदार फिल्में रिलीज हुई है. वहीं हॉलीवुड में भी आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्में आने वाली है. कई फिल्मों का दुनियाभर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसी ही तीन फिल्मों के ट्रेलर एक के बाद एक मेकर्स ने लॉन्च कर दिए है.

ये हॉलीवुड फिल्में इंडिया में भी धूम मचाने वाली है. इन फिल्मों के ट्रेलर के बाद फैंस के बीच इन्हें लकर एक्साइटमेंट और बढ़ चुकी है. आइए जानते हैं कि किन तीन हॉलीवुड मूवीज के ट्रेलर जारी किए गए हैं. साथ ही इन मूवीज की रिलीज डेट के बारे में भी आपको बताते हैं.

रेड वन (Red One)

फिल्म ‘रेड वन’ में WWE के पूर्व रेसलर और हॉलीवुड एक्टर द रॉक (ड्वेन जॉनसन) अहम भूमिका में देखने को मिलेंगे. बता दें कि द रॉक ने ही अपनी इस फिल्म का ट्रेलर अपने यूट्यूब चैनल से जारी किया है. फिल्म का हिस्सा क्रिस इवांस और केरनन शिप्का भी हैं. एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का डायरेक्शन जिस कसदान ने किया है. रेड वन 15 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है. ये रेड वन का दूसरा ट्रेलर है. इससे पहले फिल्म का एक और ट्रेलर जारी किया गया था.

ग्लेडिएटर 2 

ग्लेडिएटर 2 इस साल की मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्मों में से एक है. ग्लेडिएटर 2 साल 2000 में आई फिल्म  ग्लेडिएटर का सीक्वल है. इसकी कहानी डेविड स्कार्पा ने लिखी है, जबकि इसका डायरेक्शन रिडली स्कॉट ने किया है. मेकर्स ने ग्लेडिएटर 2 का नया ट्रेलर रिलीज किया है जो काफी पसंद किया जा रहा है. 15 नवंबर 2024 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में पॉल मस्कल, डेंजेल वॉशिंगटन और पेड्रो पास्कल अहम रोल में है.

थंडरबॉल्ट्स

थंडरबॉल्ट्स भी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म है जो कि मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनाई गई है. हालांकि फिल्म साल 2024 नहीं बल्कि साल 2025 में बड़े पर्दे पर आएगी. फिल्म का हिस्सा फ्लोरेंस प्यू, हैरिसन फोर्ड, गेराल्डाइन विश्वनाथन और लुईस पुलमैन भी है. इसका डायरेक्शन जेक श्रेयर ने किया है.

यह भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ को मिली ऑस्कर में एंट्री, तो भड़क उठे नेटिजन्स, क्यों बता रहे दुःखद और मूर्खतापूर्ण?



Source


Share

Related post

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई दिनों से ICU में दिग्गज एक्टर हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई…

Share<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. एक्टर पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी…
सेलिना जेटली की 10 तस्वीरें, बॉलीवुड से दूर कर रही हैं ये काम

सेलिना जेटली की 10 तस्वीरें, बॉलीवुड से दूर…

Share सेलिना जेटली के करियर की शुरुआत प्रतियोगिता से हुई, जहां उन्होंने 2001 में फेमिना मिस इंडिया का…
कपूर फैमिली में कौन बड़ा फैशन आइकन, सोनम या जाह्नवी? देखें तस्वीरें

कपूर फैमिली में कौन बड़ा फैशन आइकन, सोनम…

Share सोनम और जाह्नवी कपूर, कपूर खानदान की दो ग्लैमरस पीढ़ियों का रिप्रेजेंट करती हैं, जिन्होंने फैशन की…