- November 29, 2023
आज ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे मैक्सवेल, स्टोइनिस और इंग्लिश, ये खिलाड़ी लेंगे उनकी जगह
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. इस सीरीज के पहले दो मैचों में भारत, और गुवाहाटी में हुए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई है. ऑस्ट्रेलिया को मिली इस जीत के बाद उनके कई खिलाड़ी वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, और उनकी जगह नई खिलाड़ी टीम में शामिल हो रहे हैं. यहां तक कि इस सीरीज के तीसरे मैच में शतक लगाकर मैच जिताने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी अगले मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि बुधवार को उन्हें भी वापस अपने घर जाना है.
ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी जाएंगे वापस
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मंंगलवार, 28 नवंबर को घोषणा की थी कि भारत के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के तीसरे मैच के बाद उनके वो 6 खिलाड़ी वापस ऑस्ट्रेलिया चले जाएंगे, जो वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल थे. इन 6 खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिश, जोश इंग्लिश, स्टीव स्मिथ, शेन एबॉट और एडम जैम्पा शामिल हैं. ये सभी 6 खिलाड़ी बुधवार को वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे. इनकी जगह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने 4 नए खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में जोड़ा है, जो भारत के खिलाफ होने वाले इस सीरीज के बाकी टी20 मैचों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
4 नए खिलाड़ियों को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के नए स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप के साथ-साथ बेन मेकडरमॉट, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के नए स्क्वॉड में सिर्फ 13 खिलाड़ी ही शामिल हैं, इसका मतलब है कि सिर्फ 2 ही खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो भारत के खिलाफ बाकी के बचे दो टी20 मैचों में नहीं खेलेंगे. लिहाजा, रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले अगले दो टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम में कुछ युवा खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं. आइए हम आपको ऑस्ट्रेलिया का नया स्क्वॉड दिखाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया का नया टी20 स्क्वॉड
मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के आंसू देखकर झलका इस विदेशी गेंदबाज का दर्द, कहा-‘मुझे उनके लिए…’