• June 29, 2023

गो फर्स्ट ने 6 जुलाई तक रद्द की उड़ानें, डीजीसीए को एयरलाइंस ने सौंपा रिवाइवल प्लान

गो फर्स्ट ने 6 जुलाई तक रद्द की उड़ानें, डीजीसीए को एयरलाइंस ने सौंपा रिवाइवल प्लान
Share

Go First Flights Cancellation: वित्तीय संकट झेल रही घरेलू एयरलाइंस ने गो फर्स्ट ने 6 जुलाई 2023 के लिए अपने उड़ानों को रद्द कर दिया है. 3 मई के बाद ये 12वां मौका है जब गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानों को रद्द किया है. पहले एयरलाइंस ने 30 जून तक के लिए उड़ानों को रद्द किया था.  

गो फर्स्ट ने कहा कि हमें एहसास है कि उड़ानें रद्द होने से आपके यात्रा के प्लान पर असर पड़ा है. हमसे जो भी हो सकता है हम आपकी सहायता करने के लिए समर्पित हैं. जैसे कि आपको पता है कंपनी ने फौरन ऑपरेशन शुरू करने और रिजॉल्युशन के लिए आवेदन किया हुआ है. हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही बुकिंग शुरू कर सकेंगे.

इससे पहले बुधवार को गो फर्स्ट ने एविएशन सेक्टर के रेग्यूलेटर डीजीसीए के पास एयरलाइंस के रिवाइवल प्लान को जमा करा दिया है. रिजॉल्युशन प्रोफेशनल्स ने डीजीसीए के अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे रिवाइवल प्लान को लेकर चर्चा की है. 

गो फर्स्ट ने कहा है कि रिजॉल्युशन प्रोफेशनल्स ने डीजीसीए को भरोसा दिया है कि ऑपरेशन शुरू करने के लिए पर्याप्त पायलट्स और ग्राउड स्टॉफ मौजूद होंगे. उड़ानें शुरू करने को लेकर गो फर्स्ट ने अपने प्लान में कहा कि वो ज्यादातर एयरपोर्ट्स से उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव देती है. 70 रूट्स में 160 उड़ानें प्रति दिन भर सकेंगी. 

गो फर्स्ट ने खराब वित्तीय हालात के कारण 3 मई, 2023 से अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया था. गो फर्स्ट घरेलू बाजार में सस्ती हवाई सेवा देने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है. एयरलाइंस लंबे वक्त से बुरे आर्थिक दौर से गुजर रही थी, जिसके बाद कंपनी ने 3 मई को अपनी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया था. इसके साथ ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का रुख करते हुए खुद को दिवालिया करने के लिए आवेदन दे दिया था जिसे स्वीकार कर लिया गया था.  

इससे पहले जून के दूसरे हफ्ते में ये खबर आई थी कि  एयरलाइंस जून के आखिर तक रोजाना 157 फ्लाइट्स के साथ ऑपरेशन की शुरूआत कर सकती है. पर ऐसा हो नहीं सका. 3 मई से जब एयरलाइंस ने ऑपरेशन को बंद किया था तब 164 फ्लाइट्स रोजाना ऑपरेट कर रही थी. 

ये भी पढ़ें 

SEBI On Financial Influencers: फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर्स पर कसा जाएगा शिकंजा, सेबी सुझाव लेने के लिए जल्द जारी करेगा ड्रॉफ्ट पेपर




Source


Share

Related post

SpiceJet informs DGCA all its grounded planes to fly again within 2 years; earmark Rs 400 crore for that – Times of India

SpiceJet informs DGCA all its grounded planes to…

Share SpiceJet informs DGCA all its grounded planes to fly again within 2 years; earmark Rs 400 crore…
Jammed rudder: DGCA issues safety guidance for Boeing 737s & stops CAT 3B landings on some of them – Times of India

Jammed rudder: DGCA issues safety guidance for Boeing…

Share NEW DELHI: In the latest scare for Boeing 737s, the Directorate General of Civil Aviation (DGCA) Monday…
फ्लाइट से निकलने लगा धुआं, अटक गई 148 यात्रियों की सांसें, करानी पड़ी इमरजेंसी लैडिंग

फ्लाइट से निकलने लगा धुआं, अटक गई 148…

Share Air India Express: तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आज एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX- 549) की इमरजेंसी…