• May 4, 2025

7 हजार रुपये सस्ता बिक रहा सोना, यहां जानिए आपके शहर में 10 ग्राम गोल्ड की क्या कीमत है

7 हजार रुपये सस्ता बिक रहा सोना, यहां जानिए आपके शहर में 10 ग्राम गोल्ड की क्या कीमत है
Share

भारत में सोने की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई एक लाख से अब नीचे आ रही हैं. ऐसे में बहुत से लोगों के दिमाग में ये सवाल है कि क्या इस समय सोना खरीदना सही है या कीमत और गिरने का इंतजार करना चाहिए. आज 4 मई 2025 की बात करें तो इस दिन भारत में सोने की कीमतों में किसी बड़े बदलाव की खबर नहीं है.

मुंबई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 87,550 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,510 प्रति 10 ग्राम रही. तुलना करें तो शुक्रवार को यही दरें 87,740 और 95,720 प्रति 10 ग्राम थीं, यानी शुक्रवार के मुकाबले इनमें मामूली गिरावट देखी गई है.

देश के अन्य शहरों में क्या सोने का रेट

दिल्ली और जयपुर में 22 कैरेट सोना 87,700 और 24 कैरेट 95,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. अहमदाबाद और पटना में 22 कैरेट सोना 87,600 और 24 कैरेट 95,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में 22 कैरेट सोने का भाव 87,550 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 95,510 प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना हुआ है. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतें भी स्थिर रहीं. मुंबई में आज चांदी 98,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर टिकी रही, जो शुक्रवार के समान ही है.

किस वजह से प्रभावित होते हैं सोने-चांदी के दाम

विशेषज्ञों के अनुसार भारत में सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार, आयात शुल्क, सरकारी टैक्स, और सबसे खास डॉलर और रुपये के बीच के विनिमय दर पर निर्भर करती हैं. इसके अलावा, भारत में सोने का सांस्कृतिक और पारिवारिक महत्व भी इसकी मांग को तय करता है, खासतौर पर शादी-ब्याह और त्योहारों के सीजन में.

बाजार के मौजूदा हालात को देखें तो निवेशकों और गहनों के खरीदारों को भावों में आने वाले उतार-चढ़ाव पर नज़र बनाए रखना चाहिए. सोने की कीमतें अभी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 7,000 नीचे हैं, जिससे कुछ विशेषज्ञ इसे खरीदारी के लिए उपयुक्त मौका मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्रेग एबेल…कभी धुलते थे बोतलें अब संभालेंगे 72 लाख करोड़ की कंपनी! जानिए वॉरेन बफे के वारिस की असली कहानी



Source


Share

Related post

‘जंगलराज ने बिहार बंद करवा दिए कारखाने, नक्सलवाद…’, जमुई में RJD पर जमकर बरसे अमित शाह

‘जंगलराज ने बिहार बंद करवा दिए कारखाने, नक्सलवाद…’,…

Share बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ. अब दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर…
24 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, चांदी भी टूटी,  जानें अपने शहर के ताजा रेट

24 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगा…

Share Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल…
दिवाली के बाद गिरा सोने का भाव, क्या ये खरीदने का सही मौका? जानें 21 अक्टूबर को आपके शहर का रेट

दिवाली के बाद गिरा सोने का भाव, क्या…

Share Gold Rate after Diwali: दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई…