• April 28, 2024

10 दिन में खूब सस्ता हुआ सोना, जानिए क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट

10 दिन में खूब सस्ता हुआ सोना, जानिए क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट
Share

Gold Price Weekly: भारत में पिछले कुछ वक्त से सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, लेकिन बीते कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमतों में बड़ी कमी देखने को मिली है. वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोना पिछले 10 दिन में भीतर ही 2,500 रुपये तक सस्ता हो गया है. चांदी की कीमतों में भी पिछले 10 दिनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और यह भी पिछले 10 दिनों में 2500 रुपये तक सस्ती हो गई है.

वायदा बाजार में इतना सस्ता हुआ सोना

भारत में पिछले कुछ दिनों में सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिला है, लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोना 272 रुपये महंगा होकर 71,486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. 5 जून के वायदे के लिए सोना पिछले 10 दिनों में 2500 रुपये तक सस्ता हुआ है. 16 अप्रैल को सोना 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था, लेकिन अब यह घटकर 71,486 रुपये पर आ गया है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों में ही सोने के दाम 2500 रुपये तक घट गए हैं.

चांदी के दाम भी घटे

एमसीएक्स पर केवल सोना ही नहीं बल्कि चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट पिछले 10 दिनों में देखने को मिल रही है. जून वायदा के लिए 16 जून 2024 को चांदी के दाम 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास थे, जो अब घटकर 82,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गया है. ऐसे में चांदी 2500 रुपये तक सस्ती हुई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसे हैं सोना-चांदी के हाल?

केवल भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखी जा रही है. कॉमैक्स पर गोल्ड जून फ्यूचर्स आखिरी कारोबारी दिन 2,349.60 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. वहीं एक समय पर सोना 2,448.80 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई लेवल के स्तर पर पहुंच गया था. ऐसे में सोना अपने उच्चतम स्तर से 4 फीसदी तक सस्ता हो चुका है. सोने के दाम में गिरावट के पीछे मुनाफावसूली है.

क्यों कम हुए सोने के दाम?

पिछले कुछ समय में ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका कम हुई है. ऐसे में निवेशक अब पहले की तुलना में अब कम सोना खरीद रहे हैं, जिससे इसका असर सोने की कीमतों पर दिख रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ और दिनों में सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है. यह घटकर 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है. 

ये भी पढ़ें-

MDH Spice: कीटनाशक के आरोपों से एमडीएच का इंकार, बोली- सेफ हैं उसके मसाले



Source


Share

Related post

Gold Prices Rise In India: Check 22 Carat Rate In Your City On November 22 – News18

Gold Prices Rise In India: Check 22 Carat…

Share Last Updated:November 22, 2024, 09:44 IST Gold Rate Today In India: Know Retail Gold Price On November…
Why is there an upward rally in gold prices? Explained

Why is there an upward rally in gold…

Share The story so far: Mired amidst geopolitical tensions and economic uncertainty, spot price of gold scaled a…
Gold Price Falls Today In India: Check 22 Carat Rate In Your City On October 28 – News18

Gold Price Falls Today In India: Check 22…

Share Last Updated:October 28, 2024, 09:41 IST Gold Rate Today In India: Get the latest updates on gold…