- April 11, 2025
अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर के बीच सोने की कीमत में उछाल, 10 ग्राम की कीमत 96450

Gold-Silver Price Today: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव का असर सोने पर देखने को मिल रहा है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को भारत में सोने की कीमत 6,250 रुपये का उछाल आया. इसी के साथ, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 96,450 रुपये के अपने अब तक के हाई लेवल पर पहुंच गई है.
चार दिन की गिरावट के बाद हाई लेवल पर पहुंचा गोल्ड
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चार दिन की गिरावट के बाद 99.5 परसेंट शुद्धता वाले सोने की कीमत 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, जबकि बुधवार को इसकी क्लोजिंग 89,750 रुपये पर हुई थी. यह अब तक का सबसे हाई लेवल है. वहीं, अगर 99.9 परसेंट शुद्धता वाले सोने की बात करें, तो इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. आज इसका भाव पिछले दिन के 90,200 रुपये के मुकाबले 96,450 रुपये पर बंद हुआ है.
सोने के साथ चांदी की भी कीमत बढ़ी
सोने के साथ चांदी की कीमत भी बढ़ी है. 2,300 रुपये की उछाल के साथ यह 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है, जबकि इससे पहले इसकी क्लोजिंग 93,200 रुपये पर हुई थी. यह ग्लोबल मार्केट में आई सोने की डिमांड में तेजी को दर्शाता है. बता दें कि महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को घरेलू सर्राफा बाजार बंद रहे.
ये भी पढ़ें:
चीन के 125 परसेंट टैरिफ का ऐलान का असर, अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स फ्यूचर्स में आई भारी गिरावट