• August 22, 2024

सस्ता हुआ सोना-चांदी के दाम भी घटे, 10 शहरों के 24-22-18 कैरेट गोल्ड रेट यहां

सस्ता हुआ सोना-चांदी के दाम भी घटे, 10 शहरों के 24-22-18 कैरेट गोल्ड रेट यहां
Share

Gold Silver Price on 22 August 2024: अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि घरेलू बाजार में सोना सस्ता (Gold Silver Price) है. वहीं चांदी की कीमतों में भी आज मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में गोल्ड-सिल्वर की शॉपिंग पर आपको कम दाम चुकाने होंगे.

MCX पर क्या है आज सोने का भाव?

वायदा बाजार यानी MCX पर सोने का भाव में आज कमी देखने को मिल रही है. अक्टूबर वायदे के लिए सोना (Gold Price Today) कल के मुकाबले 162 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71,668 रुपये पर आ गया है. वहीं बुधवार को सोना 71,830 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी के दाम भी घटे

सोने के अलावा घरेलू बाजार में चांदी के दाम भी कल के मुकाबले कम हुए हैं. चांदी गुरुवार को 73 रुपये सस्ती होकर 84,790 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) के भाव पर बिक रही है. वहीं बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 84,863 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अपने शहरों के ताजा रेट जानें-

अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बता रहे हैं-














शहर का नाम 24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली 72970 रुपये  66950 रुपये 54720 रुपये 
मुंबई 72870 रुपये  66800 रुपये  54660 रुपये 
चेन्नई 72870 रुपये 66800 रुपये  54720 रुपये 
कोलकाता 72870 रुपये 66800 रुपये  54660 रुपये 
अहमदाबाद 72920 रुपये 66850 रुपये 54700 रुपये
लखनऊ 72970 रुपये 66950 रुपये  54780 रुपये 
बेंगलुरू 72870 रुपये 66800 रुपये  54600 रुपये 
पटना 72920 रुपये 66850 रुपये  54700 रुपये 
हैदराबाद 72870 रुपये 66800 रुपये  54600 रुपये 
जयपुर 72970 रुपये 66950 रुपये  54780 रुपये 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कम हुए सोने-चांदी के दाम-

घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के दाम कम हुए हैं. कॉमैक्स पर गोल्ड 9.63 डॉलर की गिरावट के साथ 2,503.36 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं चांदी के दाम में भी आज कमी देखी जा रही है और यह कॉमैक्स पर कल के मुकाबले 0.10 डॉलर सस्ती होकर 29.51 डॉलर पर आ गई है. 

ये भी पढ़ें-

Bank Stocks: बैंकिंग सेक्टर के इन 5 शेयरों से कर सकते हैं कमाई, एनालिस्ट ने कहा- खरीद लो, मिलेगा 40 पर्सेंट तक रिटर्न



Source


Share

Related post

दिवाली पर सोना पहली बार 82000 रुपये के पार, जोरदार डिमांड के चलते कीमतों में आई उछाल

दिवाली पर सोना पहली बार 82000 रुपये के…

Share Diwali 2024: दिवाली से पहले सोने का भाव नए ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. जोरदार डिमांड…
Silver Rate: चांदी 1000 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई, क्या आपके लिए खरीदारी का मौका बना- जानें

Silver Rate: चांदी 1000 रुपये से ज्यादा सस्ती…

Share Silver Rate Down: सर्राफा बाजार में आज जिस बात से हलचल है वो है चांदी की कीमत…