• April 16, 2025

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, 10 ग्राम की कीमत 98000 के पार; चांदी की भी कीमत में आया उछाल

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, 10 ग्राम की कीमत 98000 के पार; चांदी की भी कीमत में आया उछाल
Share

Gold-Silver Prices: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत एक ही दिन में 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर का ही असर है कि सोने की कीमतों में इतना उछाल आया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को 99.9 परसेंट शुद्धता वाले सोने का भाव 96,450 रुपये पर बंद हुआ था. इस बीच, 99.5 परसेंट शुद्धता वाला सोना भी पिछले दिन के 96,000 रुपये से बढ़कर 97,650 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया है. 

चांदी की भी कीमतें बढ़ी

इस दौरान चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है, जो मंगलवार को 97,500 रुपये के मुकाबले 1,900 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 3,318 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई लेवल को छू लिया. एशियाई बाजारों में भी ट्रेडिंग सेशन के दौरान हाजिर चांदी लगभग 2 परसेंट की बढ़त के साथ 32.86 डॉलर प्रति औंस हो गया। न्यूयॉर्क में सोने का वायदा 3,289.07 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. 

MCX पर भी सोने की कीमतों में उछाल

घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव तेजी के साथ 94,781 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस बंद भाव 94,768 रुपये पर रहा. इसमें 21,211 लॉट के ओपन इंटरेस्ट के साथ 1,317 रुपये की तेजी आई. इस बढ़त का श्रेय अमेरिका के चीनी सामानों के आयात पर टैरिफ को बढ़ाकर 245 परसेंट कर दिए जाने को जाता है.

कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने इस पर TOI से बात करते हुए कहा, अमेरिकी सरकार द्वारा चीन के निर्यात के नियमों पर सख्ती लाने के बाद कीमतों में उछाल आया है. अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने इस तेजी का श्रेय कमजोर होते अमेरिकी डॉलर को दिया. 

ये भी पढ़ें:

अमेरिका को जवाब देना चीन पर पड़ी भारी, अब भड़की ट्रंप की सरकार ने दागी 245 परसेंट वाली टैरिफ की कमान



Source


Share

Related post

‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान; जानें कब से होगा लागू?

‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड…

Share भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल हो गई है. अब अमेरिका भारत से आयात पर…
Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…
ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, क्या भारत पर भी बढ़ाएंगे टैक्स?

ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी…

Share Donald Trump Tariff On BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के सदस्यों को चेतावनी दी…