• April 2, 2024

69,000 रुपये के करीब पहुंचे सोने के दाम, जानें प्रमुख शहरों के रेट

69,000 रुपये के करीब पहुंचे सोने के दाम, जानें प्रमुख शहरों के रेट
Share

Gold Silver Price on 2 April 2024: मंगलवार को सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लें कि वायदा और सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का हाल तेजी के साथ ही दिख रहा है. आज सोने-चांदी दोनों ही कीमती मेटल्स के भाव में वायदा बाजार में तेजी देखी जा रही है. सोना मंगलवार को एमसीएक्स पर 471 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 68,760 रुपये (Gold Price Today) पर पहुंच गया है. चांदी कल के मुकाबले 479 रुपये महंगी होकर 76,011 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर पहुंच गई है.

बड़े शहरों में क्या है सोने-चांदी की कीमत

जहां एमसीएक्स पर सोना बढ़त लेकर महंगे लेवल पर बना हुआ है, वहीं देश के प्रमुख शहरों में सोने के रियलटाइम रेट में कुछ नरमी देखी जा रही है. इसके अलावा सर्राफा बाजार में चांदी में आज बढ़त दर्ज की जा रही है. बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स के डेटा मुताबिक 10 शहरों के ताजा रेट के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

10 शहरों में सोने के रेट के बारे में जानें

  • दिल्ली- 24 कैरेट सोना 69,260 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • चेन्नई- 24 कैरेट सोना 70,150 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • मुंबई- 24 कैरेट सोना 69,110 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • कोलकाता- 24 कैरेट सोना 69,110 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • पटना– 24 कैरेट सोना 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • अहमदाबाद- 24 कैरेट सोना 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • पुणे- 24 कैरेट सोना 69,110 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • लखनऊ- 24 कैरेट सोना 69,260 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • जयपुर- 24 कैरेट सोना 69,260 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • चंडीगढ़-24 कैरेट सोना 69,160 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

10 शहरों के चांदी के ताजा रेट जानें

  • दिल्ली- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • चेन्नई- चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • मुंबई- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • कोलकाता- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • पटना-चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • अहमदाबाद- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • पुणे- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • लखनऊ- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • जयपुर-चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
  • चंडीगढ़- चांदी 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: सपाट खुलने के बाद बाजार गिरे, सेंसेक्स 73,900 के नीचे, निफ्टी में मामूली हलचल



Source


Share

Related post

Top 10 Gold-Producing Nations In 2025: Where Does India Stand?

Top 10 Gold-Producing Nations In 2025: Where Does…

Share As gold prices in India touched a record Rs 1.22 lakh per 10 grams this week, global…
क्या रखे-रखे सोना भी हो जाता है खराब? क्या गहनों पर जंग लगने का भी है डर?

क्या रखे-रखे सोना भी हो जाता है खराब?…

Share Gold Jewellery Value: आमतौर पर चीजें समय के साथ-साथ खराब होती जाती है, लेकिन बात अगर सोने…
Gold price prediction: What’s the gold rate outlook for September 1, 2025 week – should you buy or sell? – The Times of India

Gold price prediction: What’s the gold rate outlook…

Share Gold price prediction: Economic data scheduled this week could also trigger higher swings in prices. (AI image)…