• October 31, 2023

करवा चौथ से पहले सस्ता हुआ सोना! 72,500 के पास पहुंची चांदी, जानें लेटेस्ट रेट

करवा चौथ से पहले सस्ता हुआ सोना! 72,500 के पास पहुंची चांदी, जानें लेटेस्ट रेट
Share

Gold Silver Rate on 31 October 2023: आज अक्टूबर का आखिरी दिन है और कल से नवंबर की शुरुआत हो जाएगी. नवंबर में भारत में त्योहारी सीजन के तहत कई बड़े त्योहार आने वाले हैं. 1 नवंबर को सुहागिनों का प्रमुख त्योहार करवा चौथ मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी के लिए गोल्ड या सिल्वर ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.

वायदा बाजार में सोना सस्ता

करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) से ठीक एक दिन पहले वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों सस्ते (Gold Silver Price Today) हो गए हैं. मंगलवार 31 अक्टूबर, 2023 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. करवा चौथ के बाद लोग धनतेरस, दिवाली और भाई दूज पर भी जमकर सोने की खरीदारी करते हैं तो सोने के दाम कम होने का फायदा ले सकते हैं.

एमसीएक्स पर सोने के रेट

शुरुआती दौर में सोना जहां 61,117 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है. इसके बाद इसकी कीमत में कुछ सुधार देखा गया है और यह कल के मुकाबले 130 रुपये यानी 0.21 फीसदी सस्ता होकर 61,150 रुपये के स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को सोना 61,020 रुपये पर बंद हुआ था. 

72,500 के स्तर पर पहुंची चांदी

सोने के अलावा चांदी में भी आज गिरावट देखी जा रही है. वायदा बाजार में चांदी 31 अक्टूबर को कल के मुकाबले 266 रुपये यानी 0.37 फीसदी सस्ती होकर 72,489 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है. वहीं सोमवार को सिल्वर 72,223 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

31 अक्टूबर, 2023 को प्रमुख 10 शहरों के सोने-चांदी के रेट-

  • नई दिल्ली- 24 कैरेट सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम
  • चेन्नई- 24 कैरेट सोना 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 78,200 रुपये प्रति किलोग्राम
  • मुंबई- 24 कैरेट सोना 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कोलकाता- 24 कैरेट सोना 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गाजियाबाद- 24 कैरेट सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गुरुग्राम- 24 कैरेट सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नोएडा- 24 कैरेट सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम
  • जयपुर- 24 कैरेट सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम
  • लखनऊ- 24 कैरेट सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पटना- 24 कैरेट सोना 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 75,300 रुपये प्रति किलोग्राम

इंटरनेशनल मार्केट में क्या हैं गोल्ड-सिल्वर के दाम-

घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है. मेटल रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 1,994.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी भी घरेलू बाजार की तरह लाल निशान पर ही कारोबार कर रही है. चांदी कल के मुकाबले 0.46 फीसदी कटौती के साथ 23.288 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-

Mamaearth IPO: मामाअर्थ का आज खुल रहा आईपीओ, 1700 करोड़ रुपये के इश्यू में पैसे लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें



Source


Share

Related post

बिहार चुनाव के नतीजे के बीच आज सस्ता हुआ सोना, जानें 24 और 22  कैरेट गोल्ड की कितनी कम हुई कीमत

बिहार चुनाव के नतीजे के बीच आज सस्ता…

Share Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी के बीच गुरुवार, 13 नवंबर को भारत में सोने…
Gold price today: How much 22K, 24K gold costs in your city; check prices for Delhi, Bengaluru and more – The Times of India

Gold price today: How much 22K, 24K gold…

Share Gold prices in your city: Gold prices declined in domestic futures trade on Tuesday as the dollar…
24 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगा ब्रेक, चांदी भी टूटी,  जानें अपने शहर के ताजा रेट

24 अक्टूबर को सोने की कीमतों में लगा…

Share Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल…