• December 4, 2024

GST रेट बढ़ाने को लेकर आलोचना के बाद बैकफुट पर सरकार, वित्त मंत्री ने कहा-अटकलें ना लगाएं

GST रेट बढ़ाने को लेकर आलोचना के बाद बैकफुट पर सरकार, वित्त मंत्री ने कहा-अटकलें ना लगाएं
Share

GST Rate Hike News: कपड़ों, घड़ी, सिगरेट, तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक्स समेत 148 आईटम्स पर जीएसटी काउंसिल की ओर से गठित मंत्रियों के समूह (Group Of Ministers) जीएसटी रेट बढ़ाने की सिफारिशों को लेकर सोशल मीडिया में हो रही भारी आलोचना के बाद केंद्र सरकार बैकफुट पर आ गई है. वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) के अधीन आने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज कस्टम (CBIC) ने इन आईटम्स पर जीएसटी रेट (GST Rate) बढ़ाने की खबरों को अफवाह करार दिया है.

CBIC ने कहा GOM की नहीं मिली रिपोर्ट

सीबीआईसी (Central Board of Indirect Taxes & Customs)  ने कहा कि जीएसटी काउंसिल (GST Council) में जीएसटी रेट में बदलाव को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है और मंत्रियों के समूह की सिफारिशें भी उसे नहीं मिली है. यहां तक मंत्रियों के समूह ने अभी तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर काउंसिल के पास विचार के लिए सौंपा भी नहीं है. ऐसे में मीडिया में जीएसटी रेट बढ़ाने को लेकर आ रही खबरें प्रीमैच्योर और अफवाह है.   

सीबीआईसी के मुताबिक, जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी रेट को तर्कसंगत बनाने के लिए मंत्रियों के समूह का गठन किया था जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल के मंत्री शामिल हैं और बिहार के उपमुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष है. जीएसटी काउंसिल की अध्यक्षता माननीय वित्त मंत्री करती हैं और सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री इसमें  शामिल हैं और जीएसटी दरों में बदलाव करने के लिए काउंसिल ही अधिकृत है. मंत्रियों की समूह केवल अपनी सिफारिश सौंप सकती है. सीबीआईसी के मुताबिक जीएसटी काउंसिल ने अभी तक जीएसटी रेट में बदलाव पर विचार नहीं किया है. काउंसिल को जीओएम की सिफारिशें अभी नहीं मिली हैं. 

 

वित्त मंत्री बोलींं- अटकलें ना लगाएं

सीबीआईसी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाकर जीएसटी रेट में बढ़ोतरी किए जाने की खबरों को सिरे से नकार दिया. तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीबीआईसी को इस महत्वपूर्ण और समय पर इन खबरों का खंडन करने को लेकर धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा,  मंत्रियों के समूह में शामिल अलग अलग राज्यों के राज्यों के वित्त मंत्री जीएसटी दर में बदलाव पर विचार कर रहे हैं. इसके बाद, जीएसटी काउंसिल, जिसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं, अपनी अगली बैठक में उनकी सिफारिशों पर विचार करेगी. वित्त मंत्री ने नसीहत देते हुए कहा, अटकलों से बचना ही बेहतर है.  

GST रेट को तर्कसंगत बनाने की कवायद

जीएसटी काउंसिल ने रेट्स को तर्कसंगत बनाने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया था. ये खबरें सामने आई कि मंत्रियों के समूह ने आपसी सहमति के बाद सिगरेट, तंबाकू और उससे जुड़े प्रोडेक्ट्स के साथ एयरेटेड पेय पदार्थों (कोल्ड ड्रिंक) पर जीएसटी रेट को बढ़ाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है जो अभी 28 फीसदी है. 

ये भी पढ़ें 

GST Rate Hike: नए साल में सिगरेट-तंबाकू होगा महंगा! जीएसटी रेट में बढ़ोतरी संभव, इस रेंज के कपड़ों की बढ़ सकती है कीमत




Source


Share

Related post

Lok Sabha approves updated I-T bill, to ease compliance burden – Times of India

Lok Sabha approves updated I-T bill, to ease…

Share NEW DELHI: Lok Sabha on Monday approved the Income Tax Bill 2025 – a key reform aimed…
क्या 12 लाख की टैक्स छूट हो जाएगी खत्म? नए इनकम टैक्स बिल पर किरेन रिजिजू का बड़ा बयान

क्या 12 लाख की टैक्स छूट हो जाएगी…

Share केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार (9 अगस्त, 2025) को एक नए इनकम टैक्स बिल…
EPF Interest Rate: Govt Ratifies 8.25% For FY25, EPFO To Credit Interest Amount Soon

EPF Interest Rate: Govt Ratifies 8.25% For FY25,…

Share Last Updated:May 24, 2025, 16:03 IST The government has approved an 8.25% interest rate for EPF for…