• February 12, 2024

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुआ फैसला नहीं बदला जाएगा, गवर्नर शक्तिकांत दास का कड़ा रुख कायम

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुआ फैसला नहीं बदला जाएगा, गवर्नर शक्तिकांत दास का कड़ा रुख कायम
Share

Shaktikanta Das: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ की गई कार्रवाई का रिव्यु नहीं किया जाएगा. आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा कि हम हमेशा से फिनटेक सेक्टर (Fintech Sector) को लेकर सहयोग करने का रुख अपनाते आए हैं. आरबीआई फिनटेक को प्रमोट करता रहेगा. मगर, नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

केंद्रीय बैंक इस संबंध में जारी करेगा एफएक्यू

शक्तिकांत दास ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ लिए गए फैसले का रिव्यु करने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि कस्टमर्स के हित में यह फैसला लिया गया है. कुछ ही दिनों में केंद्रीय बैंक इस संबंध में एफएक्यू (Frequently Asked Questions) जारी कर देगा. उसके लिए आप सभी को इंतजार करना होगा. हमने महीनों तक इस बारे में चर्चा करने के बाद फैसला लिया है. कभी-कभी ऐसे फैसले लेने से पहले आरबीआई सालों तक वार्ता करता है.

कस्टमर्स के हित आरबीआई की प्राथमिकता 

आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि फिनटेक को लेकर हमारा रवैया स्पष्ट है. हम चाहते हैं कि देश में इनकी संख्या बढ़े. साथ ही सेक्टर की भी तरक्की हो. आरबीआई की तरफ से फिनटेक को हमेशा सपोर्ट मिलता रहेगा. मगर, कस्टमर्स के हित और इन कंपनियों की वित्तीय स्थिरता हमारी प्राथमिकता रहेगी. आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर डिपॉजिट लेने और टॉप अप करने की रोक लगा दी थी. यह फैसला 29 फरवरी से लागू होगा. इस कड़े फैसले के चलते बैंक को 29 फरवरी के बाद अपना कामकाज लगभग बंद करना होगा.

डायरेक्टर मंजू अग्रवाल का बोर्ड से इस्तीफा

वन 97 कम्युनिकेशंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि मंजू अग्रवाल ने एक फरवरी को इस्तीफा दिया था. इसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड ने 6 फरवरी को मंजूर कर लिया है. कंपनी ने कहा कि इस फैसले से उनके बिजनेस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मंजू अग्रवाल का इस्तीफा ऐसे समय में आया जब पेटीएम पेमेंट्स आरबीआई के प्रतिबंध का सामना कर रहा है. 

ये भी पढ़ें 

Hurun List: ये हैं देश की सबसे सफल कंपनियां, 231 लाख करोड़ है मार्केट वैल्यू, कई देशों की जीडीपी भी इनसे पीछे 



Source


Share

Related post

2000 Rupees: 2000 रुपये के 98 फीसदी नोट वापस आए,अब सिर्फ इतने नोट लौटने बाकी- आरबीआई

2000 Rupees: 2000 रुपये के 98 फीसदी नोट…

Share 2000 Rupess Notes: जब आरबीआई ने 19 मई 2023 को  2000 रुपये के नोटों को चलन से…
Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ की बाढ़, दांव पर होंगे 60000 करोड़ रुपये

Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ…

Share Stock Market: साल 2024 में स्टॉक मार्केट आईपीओ से गुलजार रहा है. इस दौरान हमने बजाज हाउसिंग…
Nithin Kamath: अमीरों से क्यों चिढ़ते हैं भारतीय, जेरोधा फाउंडर नितिन कामत ने बता दी असली वजह

Nithin Kamath: अमीरों से क्यों चिढ़ते हैं भारतीय,…

Share Zerodha: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर एवं सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) सोशल मीडिया…