• December 27, 2024

बीवी संग गाली गलौज करते हैं गोविंदा, सुनीता आहूजा ने खोले राज

बीवी संग गाली गलौज करते हैं गोविंदा, सुनीता आहूजा ने खोले राज
Share

Snita Ahuja On Govinda: गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वे अपने प्रोफेशनल करियर में काफी सक्सेसफुल रहे हैं. उन्होंने तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और आज भी वे फैंस के दिलों पर राज करते हैं. वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सुनीता आहूजा से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. गोविंदा की अपनी पत्नी सुनीत संग काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. वहीं हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा संग अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए.

पत्नी सुनीत संग गाली-गलौज करते हैं गोविंदा?
दरअसल हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी बेटी, टीना आहूजा के साथ हाउटरफ्लाई को एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान सुनीता ने गोविंदा संग अपनी शादी के बारे में खुलकर डिटेल शेयर की. यह पूछे जाने पर कि फीमेल-कोस्टार्स के साथ गोविंदा के काम करने के बारे में वह कैसा महसूस करती हैं, सुनीता ने बताया कि उनका रिश्ता नॉर्मल  “पति और पत्नी” की तरह नहीं चलता है. उन्होंने कहा, “आज तक भी नहीं लगता कि हम हसबैंड-वाइफ हैं.” सुनीता ने आगे कहा, “गालियां गलोज चलती हैं हमारी.” उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि वह अक्सर गोविंदा को चिढ़ाते हुए कहती हैं, “मुझे आज तक विश्वास नहीं हो रहा है तू मेरा पति है.”

 


गोविंदा की मां की खातिर सुनीता ने छोड़ दी थी मिनी स्कर्ट पहनना
सुनीता ने अपने शुरुआती सालों की एक कहानी भी शेयर की जब उन्होंने गोविंदा की मां की पसंद का सम्मान करने के लिए मिनीस्कर्ट पहनना छोड़कर साड़ी पहनना शुरू कर दिया था. अंकित पॉडकास्ट के साथ टाइम आउट पर बोलते हुए, उन्होंने गोविंदा को सलाह देते हुए याद किया, “मेरी मां को नहीं जमेगा…मैंने बोला ठीक है साड़ी पहन लेते हैं कि फर्क पड़ेगा. बाय हुक या बाय क्रुक पटाना तो था.”

गोविंदा प्रोफेशनल फ्रंट
गोविंदा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो गोविंदा, ने 1990 के दशक में हीरो नंबर 1 और कुली नं. 1, जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ बॉलीवुड पर राज किया. वे आखिरी बार कॉमेडी रंगीला राजा में नजर आए थे. फैंस काफी समय से बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-Sikandar Teaser: पूर्व पीएम के निधन की वजह से टला सलमान खान की ‘सिकंदर’ का टीज़र, जानें- कब और किस समय होगा रिलीज




Source


Share

Related post

‘गोविंदा को बेटा चाहिए, मैं मर भी जाऊं तो चलेगा’, जब सुनीता ने डिलीवरी रूम में डॉक्टर से कहा ये

‘गोविंदा को बेटा चाहिए, मैं मर भी जाऊं…

Share एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा 4 दशकों से साथ हैं. दोनों की लव स्टोरी काफी…
Teen Among Two Dead At Mumbai’s Dahi Handi Celebrations, Dozens Hospitalised

Teen Among Two Dead At Mumbai’s Dahi Handi…

Share Last Updated:August 16, 2025, 23:42 IST The festivities turned tragic as two ‘govindas’ died, including a 14-year-old…
Raveena Tandon once shut down talk of Govinda’s career decline: ‘I don’t think this industry has ever seen an actor as talented…’ | – Times of India

Raveena Tandon once shut down talk of Govinda’s…

Share Raveena Tandon has defended Govinda, attributing his career slowdown to changing industry trends rather than a lack…