• February 29, 2024

जीपीटी हेल्थकेयर के शेयर 15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए

जीपीटी हेल्थकेयर के शेयर 15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए
Share

GPT Healthcare IPO Listing: जीपीटी हेल्थकेयर के निवेशकों को आज अच्छी खबर मिली है क्योंकि इसके शेयरों की लिस्टिंग खासी बढ़त के साथ हुई है. NSE पर जीपीटी हेल्थकेयर के स्टॉक्स 215 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. ये इसके आईपीओ प्राइस से 15.6 फीसदी का प्रीमियम दिखा रहा है. इसका आईपीओ में इश्यू प्राइस 186 रुपये प्रति शेयर पर था. 

BSE पर कितने रुपये पर लिस्ट हुए GPT Healthcare के शेयर

जीपीटी हेल्थकेयर के शेयर आज बीएसई पर 216.15 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं और ये इश्यू प्राइस से अच्छा लिस्टिंग गेन दिलाने में कामयाब रहा है. जीपीटी के शेयर बीएसई पर 16.21 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. 

हर शेयर पर निवेशकों को मिला खासा मुनाफा

जीपीटी के निवेशकों को आईपीओ में अलॉट हुए शेयर 186 रुपये पर मिले हैं और आज लिस्टिंग 215 रुपये (NSE) पर हुई है. यानी हर शेयर पर निवेशकों को 29 रुपये का मुनाफा मिला है. अलॉटमेंट पाए निवेशकों को कम से कम 80 शेयरों का एक लॉट मिला होगा यानी 80 शेयरों पर 29 रुपये प्रति शेयर का लाभ लगाएं तो निवेशकों को 2320 रुपये का मुनाफा इसकी लिस्टिंग के साथ ही मिल गया है. 

कैसा रहा था आईपीओ का रिस्पॉन्स

जीपीटी हेल्थकेयर (GPT Healthcare) के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बीएसई पर जारी आंकड़ों के मुताबिक आईपीओ को कुल 8.52 गुना सब्सक्राइब कराया गया था. 

जीपीटी हेल्थकेयर के आईपीओ के बारे में जानें

आईएलएस हॉस्पिटल्स (ILS Hospitals) चेन चलाने वाली कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ 22 फरवरी से 26 फरवरी के दौरान खुला था. इस पब्लिक इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 177 रुपये से 186 रुपये का रखा गया था. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये रखी गई थी. एंकर निवेशकों से आईपीओ के जरिए कंपनी ने 157.54 करोड़ रुपये की रकम आईपीओ खुलने से पहले ही जुटा ली थी. कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया था कि इसने 84,69,996 शेयरों का आवंटन 186 रुपये प्रति शेयर के दाम पर किया है.

ये भी पढ़ें

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स गिरकर 72,220 पर खुला, निफ्टी 21,935 पर ओपन



Source


Share

Related post

टैरिफ टेंशन, भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद कंपनियों ने कमा लिए 45000 करोड़ रुपये

टैरिफ टेंशन, भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद कंपनियों ने…

Share IPO Fundraising: ग्लोबल ट्रेड में रुकावट, व्यापार आर्थिक चिंताएं और भूराजनीतिक संघर्ष के बावजूद वित्त वर्ष 2025-26…
Urban Company files for Rs 1,900 crore IPO with Sebi – Times of India

Urban Company files for Rs 1,900 crore IPO…

Share Urban Company files draft papers for IPO NEW DELHI: Urban Company has filed draft papers with the…
IPO ALERT: Royalarc Electrodes IPO Price Band, GMP Status & Full Review | Paisa Live

IPO ALERT: Royalarc Electrodes IPO Price Band, GMP…

Share Paisa LIVE 27 Nov, 01:01 PM (IST) IPO ALERT: Rajputana Biodiesel IPO में जानें Price Band, GMP,…