• September 3, 2025

पनीर, ब्रेड से लेकर चॉकलेट तक… GST स्लैब में बदलाव के बाद खाने-पीने की कौन-सी चीजें हुईं सस्त

पनीर, ब्रेड से लेकर चॉकलेट तक… GST स्लैब में बदलाव के बाद खाने-पीने की कौन-सी चीजें हुईं सस्त
Share

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक नई दिल्ली में बुधवार को हुई. इस बैठक में टैक्स स्लैब में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय हुआ कि अब देश में केवल दो मुख्य जीएसटी स्लैब होंगे- 5% और 18%. यानी 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं. इनके अलावा हानिकारक वस्तुओं के लिए एक अलग 40% का स्लैब बनाया गया है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी चीजें सस्ती हुईं हैं-  

कौन-कौन से सामान हुए सस्ते?

बैठक में आम आदमी और मिडिल क्लास को राहत देते हुए रोजमर्रा की कई चीजों पर टैक्स घटा दिया गया है या फिर पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.

  • जीरो टैक्स स्लैब में: यूएचटी दूध, छेना, पनीर, पिज्जा ब्रेड, रोटी और पराठा शामिल किए गए हैं.
  • 5% टैक्स स्लैब में: शैंपू, साबुन, तेल, नमकीन, पास्ता, कॉफी और नूडल्स जैसे सामान रखे गए हैं.
  • 18% टैक्स स्लैब में: कार, बाइक, सीमेंट और टीवी शामिल किए गए हैं. पहले इन पर 28% टैक्स लगता था.
  • जीएसटी से बाहर: 33 जीवनरक्षक दवाइयों को पूरी तरह से टैक्स के दायरे से बाहर किया गया है, जिनमें 3 कैंसर की दवाइयां भी शामिल हैं.

महंगे होंगे ये सामान

40% के नए टैक्स स्लैब में सुपर लग्जरी और हानिकारक वस्तुएं शामिल की गई हैं. इनमें पान मसाला, सिगरेट, गुटका, बीड़ी, तंबाकू उत्पाद और फ्लेवर्ड कार्बोनेटेड ड्रिंक्स शामिल हैं.

22 सितंबर से लागू होंगे नए रेट

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि बैठक में लिए गए सभी फैसले 22 सितंबर से लागू होंगे. यानी इस तारीख से कई सामान सस्ते मिलेंगे, जबकि लग्जरी और हानिकारक उत्पाद महंगे हो जाएंगे.

GST सुधारों का राज्यों ने किया समर्थन

हिमाचल प्रदेश के मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कि सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने टैक्स रेट को सरल बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया. अब देश में प्रभावी रूप से केवल दो टैक्स स्लैब होंगे – 5% और 18%.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बात

बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘ये सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किए गए हैं. किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए जीएसटी स्लैब कम किए गए हैं. स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र को इससे बड़ी राहत मिलेगी और श्रम प्रधान उद्योगों को भी मजबूती मिलेगी.’

यह भी पढ़ें- 5% और 18%… GST में अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब, जानें कब से लागू होगा ये फैसला



Source


Share

Related post

GST रेट बढ़ाने को लेकर आलोचना के बाद बैकफुट पर सरकार, वित्त मंत्री ने कहा-अटकलें ना लगाएं

GST रेट बढ़ाने को लेकर आलोचना के बाद…

Share GST Rate Hike News: कपड़ों, घड़ी, सिगरेट, तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक्स समेत 148 आईटम्स पर जीएसटी काउंसिल की…
सिगरेट-तंबाकू होगा महंगा! GST रेट में बढ़ोतरी संभव, इस रेंज के कपड़ों की बढ़ सकती है कीमत

सिगरेट-तंबाकू होगा महंगा! GST रेट में बढ़ोतरी संभव,…

Share GST Rate Hike: नए साल में सिगरेट (Cigarettes), तंबाकू (Tobacco) और कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) का सेवन…
PM मोदी के हस्तक्षेप से IIT समेत दूसरे शैक्षणिक रिसर्च संस्थाओं को GST Council से मिली राहत?

PM मोदी के हस्तक्षेप से IIT समेत दूसरे…

Share GST Council Meeting: केंद्र और राज्य सरकार के कानून से बने यूनिवर्सिटी या शैक्षणिक संस्थान या रिसर्च…