• November 25, 2024

GST: FY24 में स्वास्थ्य और जीवन बीमा सेवाओं पर GST से भरा सरकारी खजाना

GST: FY24 में स्वास्थ्य और जीवन बीमा सेवाओं पर GST से भरा सरकारी खजाना
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>GST:</strong> स्वास्थ्य सेवा और जीवन बीमा सेवाओं पर लगाए गए व जीएसटी ने सरकार का खजाना भर दिया है. सरकारी खजाना में इन सेवाओं पर लगाए गए वस्तु और सेवा कर (GST) से 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिला है.&nbsp;कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 23-2024 में स्वास्थ्य सेवा और जीवन बीमा सेवाओं से जीएसटी के रूप में 16,398 करोड़ रुपये तक की पूंजी कमाई गई. इसमें जीवन बीमा से 8,135 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य बीमा से 8,263 करोड़ रुपये जुटाएं गए.</p>
<p style="text-align: justify;">वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वित्त वर्ष में जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर पुनर्बीमा (री-इंश्योरेंस) से 2,045 करोड़ रुपये भी जीएसटी के रूप में जुटाए गए. इसमें भी जीवन पर पुनर्बीमा से 561 करोड़ तो वहीं स्वास्थ्य सेवा पर 1,484 करोड़ रुपये की कमाई हुई.</p>
<p style="text-align: justify;">पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में इन सेवाओं पर GST से 16,770 करोड़ की कमाई हुई थी. इस दौरान जीवन बीमा से 9,132 करोड़ और स्वास्थ्य बीमा से 7,638 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.</p>
<h3 style="text-align: justify;">स्वास्थ्य बीमा पर 18 फीसदी जीएसटी</h3>
<p style="text-align: justify;">वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में स्वास्थ्य बीमा सेवाओं पर 18 फीसदी की दर से GST लागू है. हालांकि, कुछ विशिष्ट स्वास्थ्य बीमा योजनाएं जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY), यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम, जन आरोग्य बीमा पॉलिसी और निरमाया स्वास्थ्य बीमा योजना पर कोई जीएसटी चार्ज नहीं लगाया गया है. ये योजनाएं विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और दिव्यांगों की जरूरतों को पूरा करती है. &nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">GST काउंसिल और GoM की भूमिका &nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">GST परिषद (काउंसिल) ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर GST में छूट या कमी के मुद्दे को हल करने के लिए 9 सितंबर 2024 को अपनी 54वीं बैठक में एक मंत्रियों का समूह (GoM) गठित करने के लिए कहा है. यह GoM बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में गठित किया गया. इस समूह की पहली बैठक 19 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में हुई थी. इस बैठक में इन नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई थी. मंत्री ने बताया कि मंत्रियों की सहमति मिलने के बाद इसे जीएसटी परिषद के सामने रखा जाएगा. वहीं परिषद की अगली बैठक 21 दिसंबर 2024 को जैसलमेर में होगी. इस दौरान जीएसटी में छूट की सिफारिश पर चर्चा हो सकती है. &nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">पिछले और मौजूदा कर स्ट्रक्चर की तुलना &nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">चौधरी ने यह भी कहा कि GST लागू होने से पहले सेवा कर (Service Tax) के तहत भी स्वास्थ्य और जीवन बीमा सेवाओं पर समान दर से कर लगाया जाता था और विशिष्ट योजनाओं के लिए छूट दी जाती थी. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि GST काउंसिल भविष्य में स्वास्थ्य और जीवन बीमा सेवाओं पर कर संरचना में कोई बदलाव करती है या नहीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/from-titanics-violin-to-einsteins-theory-these-unique-things-sold-for-millions-of-dollars-2830490">टाइटैनिक के वायलिन से लेकर आइंस्टीन की थ्योरी तक, मिलियन डॉलरों में बिकीं ये अनोखी चीजें</a><br /></strong></p>


Source


Share

Related post

GST कम होने से कार और बाइक पर कितनी हो जाएगी सेविंग्स, दिवाली तक खरीदारी टाल रहे लोग

GST कम होने से कार और बाइक पर…

Share GST 2.0: दिवाली के दिन खरीदारी शुभ मानी जाती है. ऐसे में अगर आपकी मनपसंद चीज डिस्काउंट के…
GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’, जानें कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’,…

Share केंद्र सरकार ने माल और सेवा कर (जीएसटी) की संशोधित व्यवस्था में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत…
Centre’s Landmark GST Overhaul Plan: Multi-Slab System May Give Way To 2-Rate Regime, Onus On States

Centre’s Landmark GST Overhaul Plan: Multi-Slab System May…

Share Last Updated:August 15, 2025, 19:22 IST The new plan, which has been sent to the GST Council…