• February 19, 2025

गुजरात में धर्म परिवर्तन केस के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, 3 साल से जेल में था

गुजरात में धर्म परिवर्तन केस के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, 3 साल से जेल में था
Share

Gujarat Conversion Case: गुजरात धर्म परिवर्तन मामले में पिछले तीन सालों से जेल की सलाखों के पीछे कैद मौलाना साजिद भाई पटेल को सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को जमानत दे दी. जमीयत उलेमा-ए-हिंद आरोपी साजिद को कानूनी सहायता प्रदान कर रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को लंबी कैद और मुकदमे की सुनवाई में हो रही देरी के आधार पर सशर्त जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.

जमीयत उलमा-ए-हिंद की कानूनी सहायता समिति ने अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर आरोपी मौलाना साजिद पटेल के मुकदमे की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की. सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस एहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने आरोपी के बचाव में वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णन की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी को जेल से जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.

अन्य केस का दिया हवाला

सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णन ने अदालत के सामने दलील दी कि आरोपी पिछले तीन सालों से जेल में बंद है और इस मामले में नामजद अधिकांश आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. इसलिए समानता के आधार पर और अभियोजन पक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों के मद्देनजर आरोपी को भी जमानत दी जानी चाहिए.

जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप

वरिष्ठ अधिवक्ता ने अदालत को यह भी बताया कि आरोपी पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में वडोदरा और भरूच में मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से वडोदरा मामले में आरोपी को पहले ही जमानत मिल चुकी है. चूंकि भरूच मामले में आरोप भी समान प्रकृति के हैं, इसलिए आरोपी को जमानत दी जानी चाहिए.

तीन बार खारिज की जा चुकी है जमानत

हालांकि, सरकारी वकील ने आरोपी को जमानत दिए जाने का कड़ा विरोध करते हुए अदालत को बताया कि आरोपी की सुप्रीम कोर्ट और ट्रायल कोर्ट से एक-एक बार जमानत खारिज हो चुकी है, जबकि गुजरात हाईकोर्ट से उसकी जमानत तीन बार खारिज की जा चुकी है. इसलिए आरोपी की ओर से बार-बार जमानत याचिका दाखिल करना अनुचित है क्योंकि मुकदमे की स्थिति में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है.

पैसों के लालच के साथ डराया और धमकाया भी था

सरकारी वकील रजत नायर ने अदालत को आगे बताया कि आरोपी इस मामले का मुख्य अभियुक्त है, जिस पर ‘बैतुल माल’ की धनराशि का दुरुपयोग करके समाज के कमजोर वर्गों के गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप है. सरकारी वकील ने यह भी कहा कि आरोपी ने न केवल पैसों का लालच दिया, बल्कि डराया और धमकाया भी, जिसके कारण उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. 

शिकायतकर्ता के वकील ने जमानत का किया विरोध

सरकारी वकील के साथ-साथ शिकायतकर्ता प्रवीन भाई वसंत भाई के वकील ने भी साजिद भाई पटेल को जमानत पर रिहा करने का विरोध किया, लेकिन अदालत ने वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णन की दलीलों से सहमति जताते हुए याचिकाकर्ता साजिद पटेल को सशर्त जमानत देने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को निर्देश दिया कि वह अन्य जमानत प्राप्त आरोपियों की तर्ज पर साजिद पटेल के लिए भी जमानत की शर्तें निर्धारित करे. 

अमोद पुलिस स्टेशन 15 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मामला

गुजरात के भरूच जिले के अमोद नामक क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन की शिकायत मिलने पर अमोद पुलिस स्टेशन ने 15 लोगों के खिलाफ ‘गुजरात फ्रीडम ऑफ रिलिजन एक्ट 2003’ की धाराओं 4, 5, 4G, भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120(B), 153(B)(C), 506(2), 15, 3A(1), 295(C), 466, 468, 471, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2), 5-A, 3(2)(5) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 84(C) के तहत मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- जिस पर किया अश्लील कमेट उस कंटेस्टेंट से बाद में क्या बोले थे रणवीर इलाहाबादिया; शो के दर्शक ने किया खुलासा



Source


Share

Related post

‘कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं’, केंद्र के वकील की अनुपस्थिति पर SC की फटकार

‘कोर्ट के प्रति कुछ तो शिष्टाचार दिखाएं’, केंद्र…

Share<p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दायर एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान…
Delhi High Court Sends Ex-Judge’s ‘Freebies Are Corruption’ Plea To Top Court

Delhi High Court Sends Ex-Judge’s ‘Freebies Are Corruption’…

Share New Delhi: The Delhi High Court on Wednesday refused to hear a petition filed by an ex-judge,…
How many triple talaq FIRs filed on Muslim men: SC | India News – The Times of India

How many triple talaq FIRs filed on Muslim…

Share NEW DELHI: Terming the practice of instant divorce through triple talaq as indefensible after a five-judge bench…