• December 9, 2023

20 साल की भारतीय खिलाड़ी पर गुजरात जायंट्स ने खर्च किए 2 करोड़, जानें अब कैसा है पूरा स्क्वॉड

20 साल की भारतीय खिलाड़ी पर गुजरात जायंट्स ने खर्च किए 2 करोड़, जानें अब कैसा है पूरा स्क्वॉड
Share

Gujarat Giants: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन में सभी पांच टीमों ने कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाया, लेकिन गुजरात की टीम ने एक युवा भारतीय खिलाड़ी पर सबसे बड़ा दांव खेला है. इस बार के मिनी डब्लूपीएल ऑक्शन में सबसे मंहगी खिलाड़ी 20 साल की काश्वी गौतम रही हैं, जिन्हें गुजरात जायंट्स की टीम ने 2 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.

इसके अलावा गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड को 1 करोड़ रुपये में खरीदा, और उनके साथ-साथ भारतीय बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति को 1 करोड़, और त्रिशा पूजीथा को 10 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है.

5 ऑलराउंडर्स पर खर्च किए करोड़ों रुपये

इसके अलावा ऑलराउंडर की कैटेगरी में गुजरात की टीम ने 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसमें काश्वी गौतम के साथ-साथ 30 लाख रुपये में ली गई मेघना सिंह हैं. इसके अलावा स्कॉटलैंड की कार्थयन ब्रायंस, मन्नत कश्यप, और तरुन्नम पठान को भी गुजरात ने 10-10 लाख रुपये की बेस प्राइज में खरीदा है.

गुजरात ने मुख्य गेंदबाज के रूप में दो खिलाड़ियों को इस ऑक्शन में खरीदा है. इनमें एक भारतीय गेंदबाज प्रिया मिश्रा है, जिन्हें 20 लाख रुपये देकर गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया है. उनके अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज लौरन चीटले का नाम भी शामिल है, जिसे गुजरात ने 30 लाख रुपये में खरीदा है.

गुजरात जायंट्स का पूरा स्क्वॉड

इसका मतलब गुजरात जायंट्स की टीम ने इस डब्लूपीएल ऑक्शन में कुल 10 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके लिए उन्होंने कुल 4.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और फिर भी उनके पर्स में 1.45 करोड़ रुपये बचे रह गए.

एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिथा, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, लॉरेन चीटल, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज शबनिम इस्माईल को मुंबई इंडिया ने खरीदा, करोड़ों की बोली लगाकर किया टीम में शामिल



Source


Share

Related post

PKL 11: Haryana Steelers Sink Jaipur Pink Panthers; Gujarat Giants Triumph Over Telugu Titans – News18

PKL 11: Haryana Steelers Sink Jaipur Pink Panthers;…

Share Last Updated:November 24, 2024, 00:23 IST Shivam Patare’s impressive performance earned him a well-deserved Super 10 and…
PKL: U Mumba Edge Out UP Yoddhas, Haryana Steelers Breeze Past Gujarat Giants – News18

PKL: U Mumba Edge Out UP Yoddhas, Haryana…

Share Last Updated:November 10, 2024, 23:55 IST U Mumba edged out UP Yoddhas 35-33 in a nail-biting contest…
New Zealand clinch maiden Women’s T20 World Cup title with 32-run victory over South Africa | Cricket News – Times of India

New Zealand clinch maiden Women’s T20 World Cup…

Share NEW DELHI: New Zealand delivered a magnificent performance to defeat South Africa by 32 runs and secure…