• March 11, 2024

बेकार गई दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी, गुजरात जाएंट्स ने यूपी वारियर्ज को 8 रनों से हराया

बेकार गई दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी, गुजरात जाएंट्स ने यूपी वारियर्ज को 8 रनों से हराया
Share

GG vs UPW Match Report: गुजरात जाएंट्स ने यूपी वारियर्ज को हरा दिया है. दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी के बावजूद यूपी वारियर्ज को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद गुजरात जाएंट्स ने प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है. हालांकि, यूपी वारियर्ज को हराने के बावजूद गुजरात जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के अलावा मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. जबकि बाकी 1 स्पॉट के लिए 3 टीमें दावेदार है. लेकिन इन 3 टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दावेदारी सबसे मजबूत है.

यूपी वारियर्ज के लिए दीप्ति शर्मा ने खेली तूफानी पारी

यूपी वारियर्ज के सामने जीत के लिए 153 रनों का टारगेट था, लेकिन 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 144 रन बना सकी. इस तरह यूपी वारियर्ज को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यूपी वारियर्ज के लिए दीप्ति शर्मा ने तूफानी खेली. दीप्ति शर्मा 60 गेंदों पर 88 रन बनाकर नाबाद लौटी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी. पूनम खेमार ने 36 गेंदों पर 36 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके. एलिसा हीली के अलावा किरन नवगिरे, चमारी अट्टापटू, ग्रेस हैरिस और श्वेता सहरावत ने निराश किया.

गुजरात जाएंट्स के लिए शबनम एमडी शकील सबसे कामयाब गेंदबाज रही. शबनम एमडी शकील ने विपक्षी टीम के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा कैथरीन ब्रेयस और एश्ले गार्डेनर को 1-1 कामयाबी मिली.

बेथ मूनी और लौरा वूलवार्ट की शानदार पारी

इससे पहले गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रनों का स्कोर बनाया. गुजरात जाएंट्स के लिए कप्तान बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. लौरा वूलवार्ट ने 43 रनों का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: सीरीज हारने के बाद होश में आया इंग्लैंड, कोच मैकुलम बोले- भारत ने ‘बैजबॉल’ की बैंड बजा दी

Paris Olympics 2024: नेशनल ट्रायल्स में बुरी तरह हारी विनेश फोगाट, पेरिस ओलंपिक से कटेगा पत्ता!



Source


Share

Related post

Out of league! Shubman Gill is breaking records — even when Team India Test skipper not holding the bat | Cricket News – Times of India

Out of league! Shubman Gill is breaking records…

Share Shubman Gill (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill has made history by becoming the first male cricketer to…
इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए…

Share Most Sixes In ODI: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलते हैं. इस फॉर्मेट में कई…
Watch: AB de Villiers goes beast mode in Leeds, smashes second ton of WCL 2025 | Cricket News – Times of India

Watch: AB de Villiers goes beast mode in…

Share South African cricket legend AB de Villiers showcased his batting prowess by scoring his second century in…