• May 10, 2024

जरात ने चेन्नई को धोया, गिल-सुदर्शन के शतक के बाद मोहित चमके; दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस

जरात ने चेन्नई को धोया, गिल-सुदर्शन के शतक के बाद मोहित चमके; दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस
Share

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया है. प्लेऑफ के नजरिए से अहम मुकाबले में GT ने पहले खेलते हुए 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. गुजरात को शुभमन गिल की 104 रन और साई सुदर्शन की 103 रन की पारी ने बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी. दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK केवल 196 रन ही बना पाई. चेन्नई की शुरुआत बहुत ज्यादा खराब रही क्योंकि टीम ने 10 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि डेरिल मिचेल और मोईन अली के बीच 109 रन की साझेदारी हुई. मिचेल ने 34 गेंद में 63 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं अली के बल्ले से 36 गेंद में 56 रन की पारी निकली, जिसके दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन ये दोनों टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए. गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहित शर्मा ने लिए. उन्होंने डेरिल मिचेल, मोईन अली और शिवम दुबे के अहम विकेट झटके.

232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने पावरप्ले के ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे. यहां से डेरिल मिचेल और मोईन अली के बीच 109 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई. अगले 6 ओवरों में दोनों ने 76 रन जोड़े, जिससे 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 119 रन हो गया था. इस बीच 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मिचेल 63 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं 15वें ओवर में मोईन अली भी 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 15 ओवरों में CSK ने 143 रन बना लिए थे और टीम को जीत के लिए आखिरी 5 ओवरों में 89 रनों की जरूरत थी. 17वें ओवर में शिवम दुबे भी 21 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रवींद्र जडेजा आज गेंदबाजों को कूटने के मूड में आए थे. इस बीच 18वें ओवर में राशिद खान ने 2 विकेट लेकर गुजरात की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. आलम ये था कि चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 52 रन बनाने थे. अंत में धोनी ने 11 गेंद में 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन खूब कोशिशों के बावजूद CSK 8 विकेट खो कर 196 रन ही बना पाई. इसी के साथ चेन्नई को इस मैच में 35 रन से हार झेलनी पड़ी है.

गुजरात टाइटंस की इस जीत से आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस दिलचस्प बन गई है. CSK अब भी 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है. टीम को क्वालीफाई करने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स की हार RCB के लिए भी अच्छी खबर है क्योंकि चेन्नई की जीत से उनके लिए टॉप-4 में जाने की राह बहुत ज्यादा मुश्किल हो सकती थी. अब RCB और GT क्रमशः 7वें और 8वें नंबर पर मौजूद हैं और दोनों के 10 अंक हैं. CSK की हार से GT और RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म नहीं हुई है.

राशिद खान के ओवर ने पलट दिया मैच का रुख

आखिरी 3 ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 64 रन की जरूरत थी. 18वें ओवर में राशिद खान गेंदबाजी करने आए, जिसमें उन्होंने केवल 2 रन दिए. उन्होंने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा को डेविड मिलर के हाथों आउट कराया. जडेजा ने 10 गेंद में 18 रन बनाए. वहीं ओवर की 5वीं गेंद पर मिचेल सैंटनर भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. हालांकि धोनी अभी क्रीज़ पर डटे हुए थे, लेकिन 2 ओवरों में 62 रन बना पाना लगभग असंभव था. इन 2 विकेट के जरिए राशिद खान ने GT की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी.

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बनाए रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन, दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली. गिल ने 55 गेंद में 104 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. दूसरी ओर सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन की पारी खेली. इसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले. गिल-सुदर्शन IPL के इतिहास में ऐसी तीसरी जोड़ी है, जिसने मैच की एक पारी में शतक लगाए हों. इसके अलावा गिल और सुदर्शन ने IPL के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े. उनसे पहले 2022 में क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 210 रन की पार्टनरशिप की थी.

यह भी पढ़ें:

GT VS CSK: शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, IPL में तीसरी बार एक टीम के 2 बल्लेबाजों ने जड़े शतक



Source


Share

Related post

Shubman Gill, and the evolution of a batter and captain

Shubman Gill, and the evolution of a batter…

Share India were expected to win 2-0, and they did exactly that. The focus, however, was on Shubhman…
‘Show up in Chennai MS Dhoni shirts’: Mitchell Starc’s wife Alyssa Healy makes special plea | Cricket News – The Times of India

‘Show up in Chennai MS Dhoni shirts’: Mitchell…

Share MS Dhoni, Mitchell Starc and wife Alyssa Healy Australian women’s cricket team captain Alyssa Healy has made…
‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi pens heartfelt note as R Ashwin bids farewell to IPL | Cricket News – Times of India

‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi…

Share R Ashwin with wife Prithi Narayanan (Pic credit: Prithi’s Instagram post) NEW DELHI: Former India off-spinner Ravichandran…