• December 9, 2023

शराब की बोतल में सांप, इस स्नेक व्हिस्की को देखकर हैरत में पड़े लोग

शराब की बोतल में सांप, इस स्नेक व्हिस्की को देखकर हैरत में पड़े लोग
Share

Viral Video: दुनिया अजीबोगरीब लोगों के साथ साथ अजीबोगरीब चीजों से भी भरी हुई हैं. कई बार हमें अपने आसपास ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. दरअसल, कुछ इसी तरह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शराब के बोतल में सांप बैठा हुआ दिख रहा है और खास बात यह है कि लोग सांप के साथ बिक रही इस शराब को शौक से खरीद रहे हैं. 

जापान में बिकने वाली इस शराब का नाम स्नेक व्हिस्की है, जो बेहद ही तेजी के साथ दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है. हैरानी इस बात की है कि इस शराब के अंदर सांप पाया जाता है, जो देखने में बेहद ही डरवाना दिखता है. जापान में इसका असल नाम ‘हबुशु’ है. सोशल मीडिया पर इस व्हिस्की का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बोतल में शराब की बोतल में सांप के साथ व्हिस्की को रखा गया है. 

हेल्थ ड्रिंक मान कर पीते हैं लोग 

वीडियो में दिख रहा सांप, एक शराब की बोतल के अंदर बैठा नजर आ रहा है. उसका मुंह खुला हुआ है. हैरान करने वाली बात यह है कि शराब की बोतल में मौजूद सांप साइज में भी बेहद बड़ा है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इसे जापान में लोग एक हेल्थ ड्रिंक भी मानते हैं. ये चावल से बनने वाली व्हिस्की है.


ऐसे बनती है यह खास शराब 

इस शराब को बनाने के लिए सबसे पहले एक पिट वाइपर सांप को बोतल में डाला जाता है, इस दौरान सांप के जहरीले दांत लगे रहते हैं. यह सांप महीनों तक बोतल में शराब के बीच रहता है. ऐसे में सांप का जहर शराब में पूरी तरह मिक्स हो जाता है. जिसके बाद लोग बड़े ही चाव से इस शराब को सेवन करते हैं. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब के साथ सांप वाली वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @travel से पोस्ट किया गया है. इसे पोस्ट करने वाले यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा कि क्या आप इस जापानी स्नेक व्हिस्की को ट्राई करना चाहेंगे?

ये भी पढ़ें: Pakistani Share Market: पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के बावजूद कैसे फल-फूल रहा स्टॉक मार्केट?




Source


Share

Related post

इंडियंस ही छीन रहे हमारी नौकरियां, छंटनी का शिकार हुए भारतीय का वीडियो हुआ Viral

इंडियंस ही छीन रहे हमारी नौकरियां, छंटनी का…

Share IT industry: आईटी इंडस्ट्री में लंबे समय से नौकरियों पर संकट जारी है. ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस…
PoK हमारा नहीं विदेशी जगह है, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पाकिस्तान की सरकार का कबूलनामा

PoK हमारा नहीं विदेशी जगह है, इस्लामाबाद हाईकोर्ट…

Share Pakistan On PoK: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कश्मीरी शायर अहमद फरहाद का पता लगाने से संबंधित मामले…
Video: Canara, Bandhan Bank Officers Abuse Staff Over Targets, Banks React

Video: Canara, Bandhan Bank Officers Abuse Staff Over…

Share Both incidents prompted the banks to issue a clarification on the matter. Two videos have gone viral…