• December 9, 2023

शराब की बोतल में सांप, इस स्नेक व्हिस्की को देखकर हैरत में पड़े लोग

शराब की बोतल में सांप, इस स्नेक व्हिस्की को देखकर हैरत में पड़े लोग
Share

Viral Video: दुनिया अजीबोगरीब लोगों के साथ साथ अजीबोगरीब चीजों से भी भरी हुई हैं. कई बार हमें अपने आसपास ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. दरअसल, कुछ इसी तरह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शराब के बोतल में सांप बैठा हुआ दिख रहा है और खास बात यह है कि लोग सांप के साथ बिक रही इस शराब को शौक से खरीद रहे हैं. 

जापान में बिकने वाली इस शराब का नाम स्नेक व्हिस्की है, जो बेहद ही तेजी के साथ दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है. हैरानी इस बात की है कि इस शराब के अंदर सांप पाया जाता है, जो देखने में बेहद ही डरवाना दिखता है. जापान में इसका असल नाम ‘हबुशु’ है. सोशल मीडिया पर इस व्हिस्की का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बोतल में शराब की बोतल में सांप के साथ व्हिस्की को रखा गया है. 

हेल्थ ड्रिंक मान कर पीते हैं लोग 

वीडियो में दिख रहा सांप, एक शराब की बोतल के अंदर बैठा नजर आ रहा है. उसका मुंह खुला हुआ है. हैरान करने वाली बात यह है कि शराब की बोतल में मौजूद सांप साइज में भी बेहद बड़ा है. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इसे जापान में लोग एक हेल्थ ड्रिंक भी मानते हैं. ये चावल से बनने वाली व्हिस्की है.


ऐसे बनती है यह खास शराब 

इस शराब को बनाने के लिए सबसे पहले एक पिट वाइपर सांप को बोतल में डाला जाता है, इस दौरान सांप के जहरीले दांत लगे रहते हैं. यह सांप महीनों तक बोतल में शराब के बीच रहता है. ऐसे में सांप का जहर शराब में पूरी तरह मिक्स हो जाता है. जिसके बाद लोग बड़े ही चाव से इस शराब को सेवन करते हैं. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब के साथ सांप वाली वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @travel से पोस्ट किया गया है. इसे पोस्ट करने वाले यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा कि क्या आप इस जापानी स्नेक व्हिस्की को ट्राई करना चाहेंगे?

ये भी पढ़ें: Pakistani Share Market: पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के बावजूद कैसे फल-फूल रहा स्टॉक मार्केट?




Source


Share

Related post

पहले जड़ा छक्का फिर मौत, बैटिंग के दौरान हार्ट अटैक, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

पहले जड़ा छक्का फिर मौत, बैटिंग के दौरान…

Share Cricketer Death Cardiac Arrest in Punjab: सोशल मीडिया पर एक दिल तोड़ने वाला वीडियो सामने आया है,…
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया CEO का वीडियो मैसेज कॉपी था? इस वजह से उठे सवाल

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया CEO…

Share Campbell Wilson Statement Controversy: एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जो…
सऊदी अरब ने लिया बड़ा फैसला, हटा दिया वर्क वीजा पर लगा प्रतिबंध, भारत समेत 14 देशों को मिलेगा फ

सऊदी अरब ने लिया बड़ा फैसला, हटा दिया…

Share Saudi Arabia Work Visa: सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य 12 देशों के लिए ब्लॉक…