• June 30, 2024

शब्दों से जवाब नहीं देना…, जो लोग मुझे 1% नहीं जानते…, ट्रोल करने वालों पर बरसे हार्दिक

शब्दों से जवाब नहीं देना…, जो लोग मुझे 1% नहीं जानते…, ट्रोल करने वालों पर बरसे हार्दिक
Share

Hardik Pandya Statement in Hindi: 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पांड्या के लिए कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा था. साफ दिख रहा था कि वह अंदर से टूट से गए हैं. आईपीएल 2024 के दौरान फैंस उन्हें खुलेआम गालियां दे रहे थे और लगातार अपशब्द कह रहे थे. फिर वाइफ से तलाक की खबरें आईं. ऐसे में उनके विश्व कप टीम में चुने जाने पर भी सवाल उठने लगे थे. अब भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने तमाम ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 

हार्दिक ने पहले गेंद और बल्ले से मैदान में दमदार प्रदर्शन कर ट्रोल करने वालों की बोलती बंद की और टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद शब्दों से करारा जवाब दिया. हार्दिक ने खिताब जीतने के बाद कहा, “मैं गरिमा में विश्वास करता हूं, जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते उन्होंने इतना कुछ कहा. लोगों ने बोला, लेकिन कोई बात नहीं. मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिए, हालात जवाब दे देते हैं.”

इस ऑलराउंडर ने आगे कहा, “खराब समय हमेशा नहीं रहता. गरिमा बनाए रखना जरूरी है, चाहे आप जीतें या हारें. फैंस और सभी को यह सीखना होगा (शालीनता से रहना ). हमें बेहतर आचरण रखना चाहिये. मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे.”

हार्दिक ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिये. इस बारे में उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था. बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं. यह दांव उलटा भी पड़ सकता था, लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं, आधा खाली नहीं. मैं दबाव नहीं ले रहा था, क्योंकि मुझे अपनी स्किल्स पर भरोसा था. यह पल हमारी किस्मत में लिखा था.”

अगला टी20 विश्व कप भारत में है और हार्दिक कप्तान हो सकते हैं, लेकिन वह इतने आगे की नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, “2026 में काफी समय है. मैं रोहित और विराट के लिये बहुत खुश हूं. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज जो इस जीत के हकदार थे. उनके साथ इस फॉर्मेट में खेलने में मजा आया. उनकी कमी खलेगी, लेकिन इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी.”



Source


Share

Related post

लाइव मैच में भिड़ गए रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर! जमकर लड़ने लगे इंडियन खिलाड़ी!

लाइव मैच में भिड़ गए रवींद्र जडेजा और…

Share Ravindra Jadeja vs Shardul Thakur: भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का पांचवा दिन (IND vs ENG 1st Test…
Drama at Headingley! Rishabh Pant loses his cool after umpire denies ball change, throws ball in frustration – WATCH | Cricket News – Times of India

Drama at Headingley! Rishabh Pant loses his cool…

Share Rishabh Pant and Shubman Gill (Getty Images) NEW DELHI: How often have we seen Rishabh Pant lose…
‘ग्राउंड में घुटने पर बैठकर मैंने रितिका को प्रपोज किया था…’, रोहित शर्मा ने खुद सुनाया ये कि

‘ग्राउंड में घुटने पर बैठकर मैंने रितिका को…

Share Rohit Sharma-Ritika Sajdeh: टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा ने अब खुलासा…