• May 27, 2024

हार्दिक पांड्या को चीट कर रही थीं नताशा? वायरल वीडियो में दूसरे शख्स को किया किस

हार्दिक पांड्या को चीट कर रही थीं नताशा? वायरल वीडियो में दूसरे शख्स को किया किस
Share

Natasa Stankovic Video: हार्दिक पांड्या के तलाक की खबरें ज़ोरों पर हैं. सोशल मीडिया पर लगातार इस बात को लेकर दावा किया जा रहा है कि भारतीय ऑलराउंडर और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हार्दिक और नताशा ने लंबे वक़्त से एक साथ तस्वीर भी शेयर नहीं की. इन्हीं सब खबरों के बीच नताशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह किसी शख्स को किस करती हुई दिख रही हैं. 

तो क्या इस वीडियो से ज़ाहिर हो गया कि नताशा अपने पति हार्दिक पांड्या को चीट कर रही थीं? बता दें कि अभी तलाक की खबरों पर नताशा और हार्दिक की तरफ से किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. 

लेकिन नताशा का किस करने वाला वीडियो वाकई चौंकाने वाला है. वीडियो में नताशा किसी शख्स को किस कर रही हैं, जो इंटरनेट पर तेज़ी से घूम रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नताशा किसी बाहर की लोकेशन पर नज़र आ रही हैं और अपने साथ मौजूद शख्स को किस कर रही हैं. हालांकि इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी कि यह वीडियो कब और कहां का है. 


चली जाएगी हार्दिक की 70 फीसद प्रॉपर्टी?

हार्दिक-नताशा की तलाक की खबरों के साथ-साथ यह बात भी चर्चा में है कि तलाक के बाद हार्दिक को अपनी प्रॉपर्टी का 70 फीसद हिस्सा पत्नी नताशा को देना पड़ेगा. हालांकि अभी इस बात को लेकर भी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान बने हार्दिक पांड्या 

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा को एक बार फिर कप्तानी करने का ज़िम्मा सौंपा गया है. हालांकि हार्दिक पांड्या हाल ही में गुज़रे आईपीएल 2024 में बेहद ही खराब फॉर्म से गुज़रे. 

 

ये भी पढ़ें…

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम जीतेगी टी20 विश्व कप का खिताब? पूर्व कोच ने कहा- डार्क हॉर्स




Source


Share

Related post

One final push: Let’s go and get this one, says Shubman Gill ahead of Champions Trophy final | Cricket News – The Times of India

One final push: Let’s go and get this…

Share Shubman Gill (Photo: BCCI video grab) India will take on New Zealand in the final of the…
WPL 2025: Harleen Deol’s Unbeaten 70 Overshadows Meg Lanning’s 92 In GG’s 5-Wicket Win Over DC | Cricket News

WPL 2025: Harleen Deol’s Unbeaten 70 Overshadows Meg…

Share Skipper Meg Lanning’s impactful 92 went in vain as Gujarat Giants defeated table-toppers Delhi Capitals…
Opinion: Opinion | Why Is Pakistan Cricket In Ruins? Because It Is Its Own Worst Enemy

Opinion: Opinion | Why Is Pakistan Cricket In…

Share There was a time when the Pakistan men’s cricket team was feared around the globe for its…