- September 24, 2024
‘…तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठीं’, हरियाणा में राहुल किसके लिए बोले ये

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियां धुंआधार प्रचार में जुटी हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान BJP पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने हरियाणा में कहा है कि भाजपा की ओर से फैलाई गई ‘बेरोजगारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं.

गांधी बोले, “अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई, जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं.’’ उन्होंने बताया कि वह विदेश में रह रहे लोगों के परिवार वालों से भारत में मिले.

राहुल गांधी बोले, “भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी. अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है.

हरियाणा ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार के 10 सालों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा समेत देशभर के युवाओं से रोजगार के अवसर छीन कर उनके साथ घोर अन्याय किया है.

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश में रह रहे लोगों को लेकर कहा कि टूटे भरोसे और हारे मन से मजबूर हो कर युवा ‘यातनाओं की यात्रा’ कर रहे हैं. डाल से बिछड़े इन प्रवासी पंछियों को अगर अपने देश में, अपनों के बीच बस जीविका कमाने का मौका भी मिले तो ये अपना वतन कभी नहीं छोड़ेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जिसमें युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा.
Published at : 24 Sep 2024 11:48 AM (IST)