- September 29, 2024
हिजबुल्लाहने नए चीफ बने हाशिम सफीद्दीन, भाई नसरल्लाह की मौत के बाद मिली कमान
Hezbollah New Chief Safieddine: हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह ने अपने नए प्रमुख का ऐलान कर दिया है. हाशिम सफीद्दीन अब उनकी जगह लेंगे. सफीद्दीन की गिनती नसरल्लाह और नईम कासिम के साथ हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में होती थी. सफीद्दीन को साल 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने आतंवादी घोषित किया गया था. वह हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करता है और समूह की जिहाद परिषद का सदस्य है.
ईरान से हैं बेहतर संबंध
बताया जाता है कि सफीद्दीन के ईरान से भी अच्छे संबंध हैं. उनके बेटे की शादी ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के पूर्व कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी से हुई है. इजरायल ने की ओर से बेरूत में किए गए एयर स्ट्राइक में हसन नसरल्लाह की मौत के बात इजरायली मीडिया में ये भी कहा जा रहा है कि जिस वक्त नसरल्लाह पर हमला हुआ, उस वक्त हाशेम साफीद्दीन भी उनके साथ मौजूद थे, लेकिन किस्मत से वो जिंदा बच गए.
सफीद्दीन कदकाठी रूप से अपने चचेरे भाई नसरल्लाह से मिलता-जुलता है. 1964 में दक्षिणी लेबनान के डेर क़ानून अल-नहर में जन्मे सफीद्दीन को 1990 के दशक से नसरल्लाह का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था. जिस वक्त नसरल्लाह ने हिजबुल्लाह के चीफ का पद संभाला, उसके दो साल बाद ही साफीद्दीन को बेरूत वापस बुलाया गया था.
32 साल से संगठन का चीफ था नसरल्लाह
इजरायल ने शुक्रवार (27 सितंबर 2024) को लेबनान के राजधानी बेरूत पर एयर स्ट्राइक किया था, जिसमें हिजबुल्लाह चीफ मारा गया था. जिस ऑपरेशन के तहत हसन नसरल्लाह मारा गया उसका नाम NEW ORDER था. वह 32 साल से संगठन का चीफ था. हसन नसरल्लाह को साल 2006 में इजरायल के डर से छिपा पड़ा था, उस समय हाशिम सफीद्दीन ही सार्वजनिक रूप से दिखाई देता था. हिजबुल्लाह का नया चीफ बनने के बाद अब सफीद्दीन पर इजरायल को जवाब देने के साथ-साथ खुद को बचाने की भी जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ें : PM बेंजामिन नेतन्याहू की ईरान को खुली चेतावनी, कहा- ‘अगर कोई तुम्हें मारने उठे तो उसे खत्म कर दो’