• January 12, 2024

HCL Technologies: एचसीएल टेक को हुआ 4,350 करोड़ रुपये का मुनाफा, डिविडेंड देने का ऐलान 

HCL Technologies: एचसीएल टेक को हुआ 4,350 करोड़ रुपये का मुनाफा, डिविडेंड देने का ऐलान 
Share

Third Quarter Results: सभी आशंकाओं से इतर आईटी सेक्टर की कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे आए हैं. आईटी सेक्टर में जारी ग्लोबल सुस्ती के चलते यह उद्योग पिछले कुछ समय से संकट में था. सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस (HCL Technologies) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. साथ ही शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईटी कंपनी का शुद्ध लाभ 4,350 करोड़ रुपये रहा है. इसके साथ ही कंपनी के शुद्ध लाभ में पिछली तिमाही के मुकाबले 13.5 फीसदी का उछाल आया है. 

कंपनी का राजस्व भी बढ़कर 28446 करोड़ रुपये हुआ 

कंपनी का राजस्व भी इस दौरान 6.65 फीसदी बढ़कर 28446 करोड़ रुपये हो गया. जुलाई-सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 26,672 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही नतीजों के अनुसार, सालाना आधार पर भी शुद्ध लाभ में 6.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इसके अलावा ऑपरेशन्स से रेवेन्यू भी 6.5 फीसदी बढ़ा है. वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने लगभग 1927 मिलियन डॉलर के 18 सौदे हासिल किए. कंपनी को टेलीकॉम, मीडिया, पब्लिशिंग और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अच्छे सौदे हासिल हुए.  

कर्मचारियों की संख्या में आई कमी 

दिसंबर, 2023 तक कंपनी के कुल कर्मचारियों (HCL Employees) की संख्या 2,24,756 थी. कंपनी ने 3818 फ्रेशर इस अवधि में अपने साथ जोड़े. मगर, लोगों के नौकरियां छोड़ने की वजह से 3,617 कर्मचारी ही बढ़े हैं. कंपनी का एट्रीशन रेट (Attrition Rate) 12.8 फीसदी पर रहा. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें काफी सुधार आया है. पिछले साल की सामान तिमाही में एट्रीशन रेट 21.7 फीसदी था. हालिया वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यही आंकड़ा 14.2 फीसदी था.

12 रुपये के अंतरिम लाभांश का किया ऐलान 

एचसीएल टेक ने प्रति शेयर 12 रुपये के अंतरिम लाभांश (Dividend) की घोषणा भी कर दी है. इसकी रिकॉर्ड डेट 20 जनवरी और पेमेंट डेट 31 जनवरी तय की गई है. बाजार बंद होने के बाद यह नतीजे जारी किए गए. इसके बावजूद बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर 57.25 (3.85 फीसदी) उछलकर 1,543 रुपये पर बंद हुए. आईटी सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर भी शुक्रवार को ऊपर जाकर ही बंद हुए.

ये भी पढ़ें 

Share Market: 4 दिन में निवेशकों ने कमा लिए 6.88 लाख करोड़, 373 लाख करोड़ रुपये हुआ मार्केट कैप



Source


Share

Related post

बेटे की शादी पर गर्वित पिता गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ किया डोनेट

बेटे की शादी पर गर्वित पिता गौतम अडानी…

Share Jeet Adani and Diva Shah Wedding: जीत अडानी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन…
गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा

गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2025:</strong> सरकार गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम को अंतिम रूप दे रही है.…
बजट 2025 में गिग वर्कर्स के लिए ये हैं प्रावधान

बजट 2025 में गिग वर्कर्स के लिए ये…

Share Budget 2025 for Gig workers: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025 को देश का आम…