• October 5, 2024

एक हफ्ते भी कमान नहीं संभाल पाया हिजबुल्लाह का नया चीफ सैफुद्दीन, इजरायली हमले में ढेर

एक हफ्ते भी कमान नहीं संभाल पाया हिजबुल्लाह का नया चीफ सैफुद्दीन, इजरायली हमले में ढेर
Share

Israel-Hezbollah War: लेबनान में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद कथित तौर पर हिजबुल्लाह के नए चीफ हाशेम सैफुद्दीन की भी इजरायली हमले में मौत हो चुकी है. सैफुद्दीन को मारने के लिए इजरायल ने दक्षिणी बेरूत में मिसाइल अटैक किया. इजरायली हमले के दौरान सैफुद्दीन अपने कमांडरों के साथ एक बहुमंजिला इमारत के नीचे बने बंकर में मीटिंग कर रहा था. 

इजरायली हमलों के घटनाचक्र की बात करें तो 27 सितंबर को इजरायल ने बेरूत समेत हिजबुल्लाह के सभी ठिकानों पर जमकर बम बरसाए. इस दौरान इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर भी जमकर बमबारी की. इस हमले के बाद इजरायल ने दावा किया कि उसने हिजबुल्लाह को लगभग पूरी तरह खत्म कर दिया है. हिजबुल्लाह के मिसाइल भंडारों को भी खत्म करने का इजरायल ने दावा किया. इसके बाद खबर आई कि इजरायली हमले में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी की मौत हुई है, जिसके बाद हिजबुल्लाह की तरफ से बयान जारी करके बताया गया कि नसरल्लाह की मौत नहीं हुई है. 

नसरल्लाह की कैसे हुई मौत?
मीडिया रिपोर्ट में हिजबुल्लाह सूत्रों के हवाले से खबर छपी कि हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला करने के बावजूद हसन नसरल्लाह जिंदा बच गया है. इस रिपोर्ट के बाद इजरायली रक्षाबलों के अधिकारियों ने कहा कि उनको विश्वास नहीं होता कि इस हमले के बाद नसरल्लाह बच सकता है. फिलहाल, इजरायल नसरल्लाह की मौत को लेकर जांच कर रहा है. इस बयान के कुछ ही घंटों के बाद इजरायल ने पुष्टि कर दी कि नसरल्लाह की मौत हो चुकी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायली हमले के समय नसरल्लाह मुख्यालय की बजाय एक अन्य इमारत में छिपा था, जहां इजरायली हमलों के बाद फैली जहरीली गैस की वजह से उसकी मौत हो गई. 

ईरान और इजरायल के हमले की टाइमिंग
हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हाशेम सैफुद्दीन का नाम आया कि वह अब हिजबुल्लाह का चीफ बनेगा. दूसरी तरफ नसरल्लाह की मौत से गुस्साए ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर धावा बोल दिया. इस दौरान ईरान ने करीब 200 मिसाइलें इजरायल पर दागी. फिलहाल, इस हमले में इजरायल का क्या नुकसान हुआ इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया. लेकिन इस घटना के तीन दिन बाद यानी 3 अक्टूबर की रात को इजरायल की तरफ से दक्षिणी बेरूत की उस इमारत पर हमला किया गया, जिसके नीचे बंकर में सैफुद्दीन मौजूद था. इजरायल ने दावा किया है कि इस हमले में कई कमांडरों समेत हिजबुल्लाह के नए चीफ हाशेम सैफुद्दीन मारा गया है. फिलहाल सैफुद्दीन की मौत को लेकर हिजबुल्लाह ने कोई खुलासा नहीं किया है. 

यह भी पढ़ेंः Burkina Faso Terrorist Attack: इस आतंकी संगठन ने बर्बरता की सारी हदें की पार, कुछ ही घंटों में 600 लोगों की हत्या, महिलाओं-बच्चों को भी नहीं छोड़ा



Source


Share

Related post

गाजा में दूसरे चरण के युद्धविराम को लेकर ट्रंप-नेतन्याहू करेंगे मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर ह

गाजा में दूसरे चरण के युद्धविराम को लेकर…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द…
‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- ‘लेबनान टालमटोल कर रहा, हम खुद देंगे

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा…

Share इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की…
Hezbollah Urges “Action” Against IDF Strikes On Lebanon, Bibi’s Pager Op Reveal Stuns Security Brass – News18

Hezbollah Urges “Action” Against IDF Strikes On Lebanon,…

Share Last Updated:April 30, 2025, 00:00 IST Crux World The Israeli security establishment has slammed PM Benjamin Netanyahu…