• October 5, 2024

एक हफ्ते भी कमान नहीं संभाल पाया हिजबुल्लाह का नया चीफ सैफुद्दीन, इजरायली हमले में ढेर

एक हफ्ते भी कमान नहीं संभाल पाया हिजबुल्लाह का नया चीफ सैफुद्दीन, इजरायली हमले में ढेर
Share

Israel-Hezbollah War: लेबनान में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद कथित तौर पर हिजबुल्लाह के नए चीफ हाशेम सैफुद्दीन की भी इजरायली हमले में मौत हो चुकी है. सैफुद्दीन को मारने के लिए इजरायल ने दक्षिणी बेरूत में मिसाइल अटैक किया. इजरायली हमले के दौरान सैफुद्दीन अपने कमांडरों के साथ एक बहुमंजिला इमारत के नीचे बने बंकर में मीटिंग कर रहा था. 

इजरायली हमलों के घटनाचक्र की बात करें तो 27 सितंबर को इजरायल ने बेरूत समेत हिजबुल्लाह के सभी ठिकानों पर जमकर बम बरसाए. इस दौरान इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर भी जमकर बमबारी की. इस हमले के बाद इजरायल ने दावा किया कि उसने हिजबुल्लाह को लगभग पूरी तरह खत्म कर दिया है. हिजबुल्लाह के मिसाइल भंडारों को भी खत्म करने का इजरायल ने दावा किया. इसके बाद खबर आई कि इजरायली हमले में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी की मौत हुई है, जिसके बाद हिजबुल्लाह की तरफ से बयान जारी करके बताया गया कि नसरल्लाह की मौत नहीं हुई है. 

नसरल्लाह की कैसे हुई मौत?
मीडिया रिपोर्ट में हिजबुल्लाह सूत्रों के हवाले से खबर छपी कि हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला करने के बावजूद हसन नसरल्लाह जिंदा बच गया है. इस रिपोर्ट के बाद इजरायली रक्षाबलों के अधिकारियों ने कहा कि उनको विश्वास नहीं होता कि इस हमले के बाद नसरल्लाह बच सकता है. फिलहाल, इजरायल नसरल्लाह की मौत को लेकर जांच कर रहा है. इस बयान के कुछ ही घंटों के बाद इजरायल ने पुष्टि कर दी कि नसरल्लाह की मौत हो चुकी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायली हमले के समय नसरल्लाह मुख्यालय की बजाय एक अन्य इमारत में छिपा था, जहां इजरायली हमलों के बाद फैली जहरीली गैस की वजह से उसकी मौत हो गई. 

ईरान और इजरायल के हमले की टाइमिंग
हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हाशेम सैफुद्दीन का नाम आया कि वह अब हिजबुल्लाह का चीफ बनेगा. दूसरी तरफ नसरल्लाह की मौत से गुस्साए ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर धावा बोल दिया. इस दौरान ईरान ने करीब 200 मिसाइलें इजरायल पर दागी. फिलहाल, इस हमले में इजरायल का क्या नुकसान हुआ इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया. लेकिन इस घटना के तीन दिन बाद यानी 3 अक्टूबर की रात को इजरायल की तरफ से दक्षिणी बेरूत की उस इमारत पर हमला किया गया, जिसके नीचे बंकर में सैफुद्दीन मौजूद था. इजरायल ने दावा किया है कि इस हमले में कई कमांडरों समेत हिजबुल्लाह के नए चीफ हाशेम सैफुद्दीन मारा गया है. फिलहाल सैफुद्दीन की मौत को लेकर हिजबुल्लाह ने कोई खुलासा नहीं किया है. 

यह भी पढ़ेंः Burkina Faso Terrorist Attack: इस आतंकी संगठन ने बर्बरता की सारी हदें की पार, कुछ ही घंटों में 600 लोगों की हत्या, महिलाओं-बच्चों को भी नहीं छोड़ा



Source


Share

Related post

‘हम मानते हैं कि इजरायल के साथ गलत हुआ…’, इजरायल के हमलों का क्यों जवाब नहीं दे रहा लेबनान

‘हम मानते हैं कि इजरायल के साथ गलत…

Share Israel-Hezbollah War: लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी कर रही इजरायली सेना ने लोगों को आगाह किया…
From US To Russia, Countries Scramble To Bring Their Citizens Home From Lebanon As Crisis Deepens – News18

From US To Russia, Countries Scramble To Bring…

Share Countries worldwide have drafted contingency plans to evacuate citizens from Lebanon after a dramatic escalation in the…
Middle East crisis LIVE: Israel strikes Gaza, pushes forward in Lebanon as fears of a war with Iran mount

Middle East crisis LIVE: Israel strikes Gaza, pushes…

Share Fire and smoke rise over Beirut’s southern suburbs after a strike, amid ongoing hostilities between Hezbollah and…