• June 11, 2025

WTC फाइनल में कितना स्कोर हो जाएगा चेज! क्या कहते हैं लॉर्ड्स के आंकड़े; कौन मारेगा बाजी?

WTC फाइनल में कितना स्कोर हो जाएगा चेज! क्या कहते हैं लॉर्ड्स के आंकड़े; कौन मारेगा बाजी?
Share

SA vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बैटिंग का न्योता मिला था, लेकिन वह सिर्फ 212 रनों पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने 72 रन और स्टीव स्मिथ ने 66 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के बाद स्टेज सेट हो चुका है कि फाइनल मुकाबला लो-स्कोरिंग रह सकता है. यहां जानिए कि लॉर्ड्स मैदान पर चौथी पारी में कितना बड़ा स्कोर चेज हो चुका है.

लॉर्ड्स मैदान पर कितना स्कोर चेज होगा!

अब तक लॉर्ड्स मैदान पर चेज हुआ सबसे बड़ा स्कोर 344 रन है, जो वेस्टइंडीज ने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था. वेस्टइंडीज अभी तक एकमात्र टीम है, जिसने लॉर्ड्स मैदान पर 300 से अधिक का टारगेट चेज किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा चेज हुआ सबसे बड़ा स्कोर सिर्फ 131 है, जो उसने 1921 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था. वहीं इंग्लैंड ने यहां 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 279 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया था.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका बैटिंग कर रही होगी. दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स मैदान पर चेज करते हुए सिर्फ एक जीत दर्ज की है. उसने साल 1998 में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था. वेस्टइंडीज के अलावा ऐसी कोई दूसरी टीम नहीं है, जिसने लॉर्ड्स मैदान पर चौथी पारी में 200 या उससे अधिक का टारगेट चेज किया हो. लॉर्ड्स मैदान पर अब तक कुल 147 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 53 मौकों पर वह टीम जीती है, जिसने पहले बैटिंग की हो. वहीं चेज करने वाली टीम को यहां सिर्फ 43 बार जीत मिली है.

यह भी पढ़ें:

श्रेयस अय्यर के पास फिर से ट्रॉफी जीतने का मौका, IPL फाइनल के 9 दिन बाद दोबारा खिताबी भिड़ंत



Source


Share

Related post

कौन बनाता है इंटरनेशनल क्रिकेट के नियम? अगर रूल्स में बदलाव होते हैं तो कौन लेता है फैसला?

कौन बनाता है इंटरनेशनल क्रिकेट के नियम? अगर…

Share International Cricket Rules: क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से मानी जाती है. इंग्लैंड के बाद ये खेल दुनियाभर…
World Test Championship Final: South Africa wins toss, opts to bowl first against Australia

World Test Championship Final: South Africa wins toss,…

Share Australia’s Pat Cummins with South Africa’s Temba Bavuma during the coin toss for the 2025 ICC World…
AUS vs SA Live Streaming: भारत में कब और कहां देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच का लाइव प्रसारण, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

AUS vs SA Live Streaming: भारत में कब…

Share चैंपियंस ट्रॉफी का 7वां मुकाबला आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर 2 बजकर 30…