• April 9, 2023

शिमला में वीकेंड मनाने पहुंचा सैलानियों का सैलाब, सिर्फ दो दिनों में 30 हजार गाड़ियां हुईं एंटर

शिमला में वीकेंड मनाने पहुंचा सैलानियों का सैलाब, सिर्फ दो दिनों में 30 हजार गाड़ियां हुईं एंटर
Share

Weekend Plan: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम ने करवट ली तो लोग पहाड़ों का रुख करने लगे. ऊपर से जब वीकेंड हो तो कामकाजी लोग इसका लुत्फ उठाने के लिए घाटी की ओर चल देते हैं. खासतौर पर दिल्ली एनसीआर और इसके आसपास रहने वाले लोग. हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 30 हजार वाहनों ने शिमला शहर में प्रवेश किया है. आंकड़े इस बात पर मुहर लगाते हैं कि जैसे-जैसे मैदानी इलाकों में पारा चढ़ रहा है, पर्यटक अपने वीकेंड का आनंद लेने के लिए पहाड़ी राज्यों की ओर भाग रहे हैं. 

आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद

पिछले दो दिनों के दौरान 30,000 से अधिक वाहन पहाड़ी राज्य की राजधानी में प्रवेश कर चुके हैं और वीकेंड में पुलिस को उम्मीद है कि यह संख्या 4000 से 5000 तक बढ़ जाएगी. शिमला में सबसे ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं. सैलानी राजधानी में अपना वीकेंड मनाने जा रहे हैं. शहर में होटल भी अपनी पूरी क्षमता से चल रहे हैं और पर्यटक यहां के सुहावने मौसम को देखकर मुग्ध हो जाते हैं. 

सैलानियों को होटल मिलने में परेशानी

पंजाब के एक पर्यटक संजीत ने कहा कि हम लगभग 2 बजे यहां पहुंचे, लेकिन कोई होटल नहीं मिला, आखिरकार सुबह 6 बजे हमें होटल मिला. रातभर बस इधर उधर करके बितानी पड़ी. उन्होंने कहा कि लंबी छुट्टियों के कारण यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. होटल भरे हुए हैं. हमें इधर-उधर जाना पड़ा. पर्यटक वीकेंड का आनंद लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. भारी संख्या में लोगों के पहुंचने से यहां के पर्यटन हितधारकों के व्यापार में बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. होटल भरे हुए हैं और आने वाले समय में लोगों की संख्या बढ़ने वाली है.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: कांगड़ा जल्द बनेगा प्रदेश का टूरिज्म कैपिटल, 390 करोड़ की लागत से होंगे ये अत्याधुनिक काम



Source


Share

Related post

हिमाचल, उत्तराखंड के बाद अचानक दिल्ली में बदला मौसम, बारिश ने तपिश से दिलाई राहत, लेकिन…

हिमाचल, उत्तराखंड के बाद अचानक दिल्ली में बदला…

Share Delhi-NCR Weather Update: गर्मी की रिकॉर्ड तोड़ तपिश झेल रहे उत्तर भारत के कई इलाकों को बुधवार…
Will keep working as BJP worker: Outgoing Union minister Anurag Thakur | India News – Times of India

Will keep working as BJP worker: Outgoing Union…

Share NEW DELHI: Despite not being named in the new BJP-led NDA government’s list of ministers, outgoing Union…
‘राहुल गांधी ने नहीं की शादी इसलिए मुस्लिमों को देना चाहते हैं आपकी संपत्ति’, बोले अनुराग ठाकुर

‘राहुल गांधी ने नहीं की शादी इसलिए मुस्लिमों…

Share Anurag Thakur Attacked Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले भी बीजेपी…