• March 2, 2023

सिड-कियारा से लेकर अथिया-केएल राहुल तक, बॉलीवुड के ये सेलेब्स इस साल मनाएंगे अपनी पहली होली

सिड-कियारा से लेकर अथिया-केएल राहुल तक, बॉलीवुड के ये सेलेब्स इस साल मनाएंगे अपनी पहली होली
Share

Bollywood Celebs First Holi 2023: होली का त्योहार मस्ती और रंगों का त्योहार है. इस फेस्टिवल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. यहां तक कि बॉलीवुड के सेलेब्स भी जमकर अबीर गुलाल उड़ाकर रंगों के इस त्योहार को पूरे जोश के साथ मनाते हैं. इन सबके बीच बता दें कि साल 2022 और 2023 में कई सितारे शादी के बंधन में भी बंधे हैं. ऐसे में कई सेलेब्स कपल इस साल पहली होली भी मनाएंगे और अपने स्पेशल वन को प्यार का रंग लगाएंगे. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन स्टार्स कपल शामिल हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इस साल 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में रॉयल वेडिंग की थी. इस न्यूली वेड कपल की भी पहली होली है. ऐसे में सिड और कियारा इस बार एक दूसरे को जमकर होली के रंग में रंगने वाले हैं.

अथिया शेट्टी-केएल राहुल
सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने भी इस साल सात फेरे लिए हैं. इस रोमांटिक कपल की भी शादी के बाद पहली होली है. अपनी पहली होली को लेकर अथिया शेट्टी और केएल राहुल भी बेहद एक्साइटेड हैं. ऐसे में दोनों को एक दूसरे को रंग लगाते देखना दिलचस्प होगा.

रणबीर कपूर- आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी. ये कपल प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स भी बन चुके हैं. ऐसे में इस रणबीर और आलिया की तो शादी के बाद पहली होली है ही वहीं उनकी लाड़ली राहा की भी इस साल पहली होली है.

ऋचा चड्ढा और अली फजल
‘फुकरे’ स्टार्स ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 4 अक्टूबर 2022 को शादी की थी. दोनों ने पूरे रस्मो-रिवाजों के साथ ग्रैंड वेडिंग की थी. इनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वहीं शादी के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल की भी ये पहली होली है.

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया से 4 दिसंबर 2022 को जयपुर में रॉयल वेडिंग की थी. इन दोनों के प्री वेडिंग से लेकर ग्रैंड वेडिंग तक की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं हंसिका भी अपने पति सोहेल के साथ अपनी ससुराल में पहली होली मनाएंगी.  

अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय
सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक और  ‘खुदा हाफिज’ एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने गोवा में 9 फरवरी को इंटिमेट वेडिंग की थी. कपल ने बाद में अपनी शादी की शानदार तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये कपल भी शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट करेगा.

ये भी पढे़ं:-नहीं देखी Manmohan Desai की मूवीज तो अब OTT प्लेटफॉर्म पर लीजिए देख, ये रहीं डायरेक्टर की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट



Source


Share

Related post

गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें तस्वीरें

गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में…

Shareगणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें 9 तस्वीरें Source Share
अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस, ‘सैयारा’ एक्टर को कहा- ‘अगला रणबीर कपूर’

अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस,…

Share सैयारा की रिलीज के बाद ही अहान और अनीत दोनो ही रातों-रात स्टार बन गए. रिलीज से…
‘War 2’: Skyrocketed ticket price of Hrithik Roshan and Jr NTR’s film will SHOCK you | Hindi Movie News – Times of India

‘War 2’: Skyrocketed ticket price of Hrithik Roshan…

Share ‘War 2’ is one of the most anticipated films of the year. The film stars Hrithik Roshan,…