• March 20, 2023

लॉ रोच के ‘सैंपल-साइज’ बयान पर सफाई के बाद ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा

लॉ रोच के ‘सैंपल-साइज’ बयान पर सफाई के बाद ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा
Share

Priyanka Chopra Trolled: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस उस समय सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्होंने दावा किया था कि एक स्टाइलिस्ट ने उन्हें यह कहकर अपमानित किया कि वह ‘सैंपल-साइज’ नहीं थीं. एक्ट्रेस के इस दावे पर काफी हंगामा बरपा था. इसके बाद रिटायर्ड हॉलीवुड स्टाइलिस्ट लॉ रोच ने इस पूरी कॉन्ट्रॉवर्सी पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि प्रियंका जिस स्टाइलिस्ट के बारे में बात कर रही थीं वह वास्तव में वही थे और उनकी एक्ट्रेस को लेकर ऐसी कोई बात नहीं हुई थी. इसके बाद अब प्रियंका चोपड़ा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.

रोच ने कहा प्रियंका चोपड़ा को लेकर नहीं की ऐसी बात
बता दें कि रोच ने द कट पीपुल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी स्टेटमेंट ‘कॉन्टेक्स्ट से बाहर’ था.रोच ने जोर देकर कहा कि एक्ट्रेस के साथ उनकी ऐसी बातचीत कभी नहीं हुई. उन्होने कहा, “यह एक तरह से थोड़ा आहत करने वाला था कि यह प्रेस में एंड हो गया, आप जानते हैं? क्योंकि वह एक्चुअल बातचीत नहीं थी. मैंने उनके साथ कभी भी वह बातचीत नहीं की.”

रोच ने दावा किया कि उन्हें ‘बुरे आदमी’ के रूप में पेश करने में एक्ट्रेस की टीम का हाथ था. उन्होंने समझाया, ” मैंने उनको लेकर ये बात इस तरह से नहीं की थी जैसे कि उनके गेटकीपर्स ने प्रेजेंट की. हालांकि अब मैं उनके साथ जुड़ा हुआ नहीं हूं. हालांकि मुझे लगता है कि इसी वजह से मुझे आउट किया गया है.ये क्लियर करते हुए कि वह प्रियंका को ‘प्यार’ करते हैं  उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने “हमेशा ऐसे लोगों को ड्रेसअप किया हैं जो सैंपल साइज नहीं थे.” कुछ फेमस सेलेब्स का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, “जब मैंने ऐनी हैटावे को ड्रेसअप किया तो उनका तभी बेबी हुआ था. वह सैंपल-साइज नहीं थीं. जब मैं टिफ़नी हैडिश के साथ था तो वह हर समय फल्क्चुएट करती थी. जब वह फल्क्चुएट करती थी तो वह समझ गई कि वह सैंपल-साइज नहीं थी और वह अपने कपड़े खरीद लिया करती थीं.

रोच के इंटरव्यू के बाद ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा
वहीं रोच के इंटरव्यू के बाद अब नेटिज़ेंस ने प्रियंका को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ” इसलिए प्रियंका चोपड़ा की टीम ने लॉ रोच को यह कहते हुए योगदान देने में मदद की कि “भाड़ में जाए ये इंडस्ट्री, मैं सिर्फ ज़ेंडाया के साथ जुड़ा हुआ हूं.” ऐसा लगता है कि प्रियंका को एक बेहतर टीम की जरूरत है. रिहाना के पास हमेशा एक ही टीम होने का एक कारण है, वह वास्तव में उन पर भरोसा कर सकती है.”

 

एक और यूजर ने लिखा, प्रियंका चोपड़ा, सीअर्स से अपने कपड़े खरीदना ठीक है या सैंपल साइज नहीं पहनो. ज्यादा पानी पियो, वॉक के लिए जाओ. पिछली बार वह कब सैंपल साइज की थी? लॉ को बुरा आदमी बनाने की कोशिश करने वाली उनकी टीम बकवास है.”

 प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट 
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही हॉलीवुड की वेबसीरीज ‘सिटाडेल के सीजन 2’ में नजर आएंगी. प्रियंका के पास फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ भी है. इस फिल्म में वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी

ये भी पढ़ें:-TJMM Box Office Collection: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई की तेज हुई रफ्तार, फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन इतना किया कारोबार




Source


Share

Related post

Priyanka Chopra’s Mom Madhu Says Being In Malti’s Life Is Honour: ‘Bachche Appointment Leke Maa Baap…’ – News18

Priyanka Chopra’s Mom Madhu Says Being In Malti’s…

Share Last Updated:March 08, 2025, 00:24 IST Madhu Chopra says being Malti Marie’s grandmother is a privilege, praising…
प्रियंका चोपड़ा संग हैप्पी मैरिड लाइफ जीने के लिए निक जोनस ने खुद में किए ये सुधार

प्रियंका चोपड़ा संग हैप्पी मैरिड लाइफ जीने के…

Share Nick Jonas-Priyanka Chopra Married Life: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को शादी रचाई…
Kash Patel confirmed as FBI Director: AI clip of Ranveer Singh’s Malhari dance track from Bajirao Mastani goes viral | – The Times of India

Kash Patel confirmed as FBI Director: AI clip…

Share Federal Bureau of Investigation (FBI) Director Kash Patel began his historic tenure on Thursday as the first…