• February 28, 2023

तेलंगाना चुनाव को लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक, बनाई जीत की रणनीति

तेलंगाना चुनाव को लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक, बनाई जीत की रणनीति
Share

BJP Meeting For Telangana Assembly Polls: तेलंगाना में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी बेहद संजीदा है. इसी के मद्देनजर मंगलवार (28 फरवरी) को पार्टी की अहम बैठक अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई.  इसमें गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने तेलंगाना में पार्टी नेताओं के साथ साल 2023 के आखिर में होने जा रहे चुनावों को लेकर चर्चा की.

माना जा रहा है कि पार्टी इस राज्य में चुनावी अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. पीटीआई के मुताबिक बैठक में विचार-विमर्श पर कोई आधिकारिक शब्द नहीं था, लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह चुनाव से जुड़ा था क्योंकि राज्य की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi) और कांग्रेस ने भी अपने अभियान को तेज कर दिया है.

बीजेपी को सता रही है वक्त से पहले चुनाव की फिक्र

दरअसल बीजेपी को फिक्र है कि उनके प्रतिद्वंद्वी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तेलंगाना में जल्द चुनाव कराना पसंद कर सकते हैं. बीजेपी के टॉप लेवल के लीडर्स आने वाले महीने में इस राज्य के 119 निर्वाचन क्षेत्रों में जोर-शोर से रैलियां करेंगे. पार्टी ने ये रणनीति बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बनाई. पार्टी ने तेलंगाना चुनावी अभियान को ‘प्रजा गोसा, बीजेपी -भरोसा’ नाम दिया.

इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी यहां 10 बड़ी रैलियां करेंगे. इसके एक महीने बाद पीएम नरेंद्र मोदी यहां क्लोजिंग रैली करेंगे. बैठक में तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के अलावा कई अन्य केंद्रीय और राज्य पार्टी के नेता भी मौजूद थे. दरअसल लोकसभा सांसद कुमार राज्य में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) के नेतृत्व वाली सरकार को निशाना बनाने के लिए पद-यात्रा (पैदल मार्च) का नेतृत्व कर रहे हैं.

दिल्ली शराब घोटाले के बीच बीजेपी की बैठक

यह बैठक कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई के गिरफ्तार किए जाने के दौरान हुई है. बीजेपी ने दावा किया है कि बीआरएस सांसद के कविता भी इस घोटाले में शामिल हैं. हालांकि सांसद कविता ने उन पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया. 

सीबीआई ने इस मामले में हैदराबाद की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है और बीजेपी ने उसके साथ बीआरएस सांसद के कविता के संबंध होने का आरोप लगाया है. वहीं केसीआर ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि यह “लोगों का ध्यान प्रधानमंत्री और अडानी गठजोड़ से हटाने की कोशिश है.”

 ये भी पढ़ेंः Telangana Election: ‘…तो निजाम संस्कृति से जुड़े चिह्न को हटाएंगे, नए सचिवालय के गुंबद में भी करेंगे बदलाव’, तेलंगाना BJP का वादा



Source


Share

Related post

कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम में कुरान के पाठ को लेकर छिड़ा विवाद, BJP ने कांग्रेस पर लगाया ये आर

कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम में कुरान के पाठ…

Share कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान कुरान की आयतों के पाठ को लेकर एक बार फिर से…
गृहमंत्री अमित शाह ने Gmail को कहा अलविदा, Zoho Mail पर हुए शिफ्ट, जानें क्या है नया Email?

गृहमंत्री अमित शाह ने Gmail को कहा अलविदा,…

Share केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (08 अक्टूबर, 2025) को अपने आधिकारिक Email एड्रेस बदलने की…
देशभर में धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी, कहीं जलकर तो कहीं बारिश में गलकर गिरा रावण, Video

देशभर में धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी, कहीं…

Share Dussehra 2025: देशभर में विजयादशमी का पर्व उल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया. हल्की बारिश…