• February 8, 2025

अगस्त से अब तक बांग्लादेश में कितने हिंदुओ की गई जान, बड़ा खुलासा पढ़िए

अगस्त से अब तक बांग्लादेश में कितने हिंदुओ की गई जान, बड़ा खुलासा पढ़िए
Share

Hindu in Bangladesh: सरकार ने शुक्रवार को बताया कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत होने और हिंदू मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं सामने आई हैं. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि ‘‘पिछले दो महीनों (26 नवंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक) के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमलों की 76 घटनाएं हुई हैं.’’

उन्होंने अपने जवाब में कहा कि अगस्त से अब तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत और हिंदू मंदिरों पर हमले की 152 घटनाएं हुई हैं. मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर ध्यान दिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है.

भारत ने बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब किया

भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब किया और बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा उनके देश के आंतरिक शासन के मुद्दों के लिए नयी दिल्ली को जिम्मेदार ठहराकर ‘‘भारत का नकारात्मक चित्रण’’ किए जाने पर खेद जताया.

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस्लाम को तलब किए जाने के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के लिखित उत्तर में कहा कि भारत सरकार पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध के लिए प्रयास करेगी और ‘‘हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश भी माहौल को खराब किए बिना इसी तरह का प्रयास करेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय ने भारत में बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त मोहम्मद नूरल इस्लाम को आज यानी सात फरवरी, 2025 को शाम पांच बजे ‘साउथ ब्लॉक’ में तलब किया.’’

बांग्लादेश ने की भारत से शिकायत

अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की यूनुस सरकार पर की गई सख्त टिप्पणी बांग्लादेश को रास नहीं आई है. ढाका ने नई दिल्ली से कहा है कि वह अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश में रहते हुए ‘झूठी और मनगढ़ंत’ टिप्पणियां करने से रोके. अगस्त में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद हसीना को अपनी सत्ता छोड़नी पड़ी थी और वह भारत आ गई थीं.

हसीना ने बुधवार को एक ऑनलाइन संबोधन में उन्होंने अपने समर्थकों से बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया और उस पर असंवैधानिक तरीके से सत्ता हथियाने का आरोप लगाया.

हसीना के संबोधन से पहले ही हजारों प्रदर्शनकारियों ने उनके पिता और बांग्लादेश के संस्थापक नेता मुजीबुर रहमान के घर को ध्वस्त कर दिया और आग लगा दी. हसीना के भाषण के बाद भी हिंसा जारी रही.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त को एक विरोध पत्र सौंपा, जिसमें उनकी टिप्पणियों पर ‘गहरी चिंता, निराशा और गंभीर आपत्ति’ व्यक्त की गई.

मंत्रालय ने कहा, “मंत्रालय ने भारत से अनुरोध किया है कि वह आपसी सम्मान और समझ की भावना से उन्हें इस तरह के झूठे, मनगढ़ंत और भड़काऊ बयान देने से रोकने के लिए तुरंत उचित कदम उठाए.”

भारत ने शेख मुजीब के घर को जलाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रहमान के घर को नष्ट करने की निंदा करते हुए इसे ‘बर्बरतापूर्ण कृत्य’ बताया.



Source


Share

Related post

बांग्लादेश में बड़ा सियासी खेल? शेख हसीना के 4 बड़े U-Turn ने बढ़ाई हलचल

बांग्लादेश में बड़ा सियासी खेल? शेख हसीना के…

Share बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अचानक एक नए राजनीतिक तेवर के साथ सामने आई हैं.…
‘हिंदू भारत के लिए जिम्मेदार हैं’, बेंगलुरु में मोहन भागवत का बड़ा बयान; बताया RSS का टारगेट

‘हिंदू भारत के लिए जिम्मेदार हैं’, बेंगलुरु में…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन…
‘Yunus A Conspiratorial, Egocentric Character’: Sheikh Hasina’s Former Home Minister To News18 | Exclusive

‘Yunus A Conspiratorial, Egocentric Character’: Sheikh Hasina’s Former…

Share Last Updated:November 03, 2025, 23:44 IST Bangladesh’s former home minister Asaduzzaman Khan Kamal said the betrayal of…