- February 27, 2023
पुरुष और महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में क्या है अंतर? यहां जानिए पूरी डिटेल
Cricket World Cup Prize Money: किसी भी विश्व स्तर के टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी अहम होती है. मौजूदा दौर में ईनाम की धनराशि के बगैर किसी भी टूर्नामेंट की कल्पना नहीं की जा सकती. अन्य खेलों के खिताबी मुकाबलों की तरह क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भी विजेता टीम को भारी भरकम प्राइज मनी दी जाती है. लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला और पुरुष टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी में काफी अंतर है. आइए आपको बताते हैं कि किसी भी फॉर्मेट का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर मौजूदा समय में पुरुष टीम को कितनी ईनाम की धनराशि दी जाती है और उसके मुकाबले महिला टीम को कितनी प्राइज मनी मिलती है.
टी20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी
26 फरवरी को आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया. टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को ट्रॉफी के अलावा 8.27 करोड़ रुपए प्राइज मनी के रूप में दिए गए. वहीं, उपविजेता साउथ अफ्रीका की टीम को 4.13 करोड़ रुपए मिले. जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सभी टीमों को 1.73 करोड़ रुपए दिए गए. वैसे इस पूरे महिला विश्व कप के लिए 20.28 करो़ड़ रुपये ईनाम की धनराशि के तौर पर निर्धारित किए गए थे.
वहीं अगर पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से इसकी तुलना की जाए तो इसमें काफी अंतर है. बीते साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मेंस टी20 वर्ल्ड कप में टोटल प्राइज मनी 45.4 करोड़ निर्धारित की गई. जिसमें टी20 वर्ल्ड कप विनर टीम को 13 करोड़ रुपए दिए गए. उपविजेता को 6.5 करोड़ रुपए जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 3.25 करोड़ रुपए दिए गए थे.
50 ओवर के विश्व कप की प्राइज मनी
साल 2022 में महिलाओं का 50 ओवर का विश्व कप खेला गया था. इसमें विजेता टीम को 9.98 करोड़ रुपए दिए गए, जबकि उपविजेता को 4.53 करोड़ रुपए मिले. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को प्राइज मनी के रूप में 2.27 करोड़ रुपए दिए गए. वहीं, अगर इस प्राइज मनी की तुलना साल 2019 में खेले गए पुरुषों के 50 ओवर के विश्व कप से की जाए तो भारी अंतर है. साल 2019 में विश्व कप जीतने वाली पुरुष टीम को 28.04 करोड़ रुपए प्राइज मनी के रूप में दिए गए थे. उपविजेता को 14.02 करोड़ रुपए और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 5.60 करोड़ रुपए ईनाम के तौर पर दिए गए थे.
यह भी पढ़ें: