• March 16, 2025

रिजवान-बाबर के बिना पाकिस्तान का बुरा हाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के ये रहे कारण

रिजवान-बाबर के बिना पाकिस्तान का बुरा हाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के ये रहे कारण
Share

How Pakistan Lost Against New Zealand In 1st T20: पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे दिन बदस्तूर जारी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम 5 टी20 और 3 वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. पहले टी20 मुकाबले में सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना खेल रही पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के आगे बेबस और लाचार नजर आए.

पाकिस्तान के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. पाकिस्तानी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के आगे आसानी पवैलियन लौटते रहे. आलम यह रहा कि पाकिस्तान की पूरी टीम 91 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. इस तरह बल्लेबाजों ने सलमान अली आगा की कप्तानी वाली टीम का बेड़ा-गर्क किया.

पाकिस्तान की अनुभवहीन टीम

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में 3 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया, लेकिन तीनों बुरी तरह फ्लॉप रहे. पाकिस्तान की बल्लेबाजी में अनुभव की कमी साफ नजर आई. पाकिस्तान के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के आगे बेबस और लाचार दिखे. लिहाजा, पहवे बल्लेबाजी करने उतरा पाकिस्तान 100 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.

पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आसानी से पीटा

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 91 रनों पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 32 रन बनाए. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने 18 रन बनाए. दरअसल, पाकिस्तान के 8 बल्लेबाद दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. काइली जैमीसन को 3 कामयाबी मिली. ईश सोढ़ी ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए टिम सिफर्ट ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-

Watch: नीता अंबानी को गले लगाकर खुशी से झूम उठीं हरमन, तो मेरिजन कैप-मेग लेनिंग के निकले आंसू; देखें फाइनल के यादगार लम्हें



Source


Share

Related post

Asia Cup 2025: How Jasprit Bumrah, Hardik Pandya spent their time away from cricket | Cricket News – The Times of India

Asia Cup 2025: How Jasprit Bumrah, Hardik Pandya…

Share Jasprit Bumrah and Hardik Pandya (Pic credit: BCCI) NEW DELHI: India kick-started their Asia Cup 2025 title…
एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन, अब कर रहे हैं इसकी तैयारी

एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे…

Share संजू सैमसन पिछले कई समय से टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे,…
शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में शामिल, श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका, इस रिपोर्ट में दावा

शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में…

Share अजीत अगरकर की अगुवाई में पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप टीम चुनने…